Desi Jugaad : शख्स ने बना दी तीन पहिये वाली Splendor, वीडियो देख नहीं होगा आँखों पर यकीन। भारत में अविष्कारों की कमी नहीं है भारतीय हर चीज में नए अविष्कारों को खोजती रहती है। भारतीय का जुगाड़ में कोई सानी नहीं दुनिया कुछ भी बनाए, हम उसे अपनी जरूरत के हिसाब से फिट कर ही लेते हैं। जुगाड़ का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं। इस बार अब ‘देसी कलाकार’ ने ‘गोलमाल’ फिल्म के तीन पहियों वाले कारनामे को स्प्लेंडर के साथ कर दिया है। आइये जानते है इस तीन पहिये वाली स्प्लेंडर के बारे में। …..

शख्स ने जुगाड़ से स्प्लेंडर को लगा दिए तीन टायर
Desi Jugaad : अगर हम इस जुगाड़ की बात करे तो उस शख्स ने इस हीरो स्प्लेंडर बाइक में तीन टायर लगा दिए है। जैसा की आप वीडियो में देख सकते है मोटरसाइकिल के आगे, एक पीछे और एक बीच में। उस शख्स में नॉर्मल बाइक में तीन टायर लगा दिए है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर इंटरनेट द्वारा काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। जिसे देखकर पब्लिक बोल रही है कि लड़के ने क्या गजब का जुगाड़ बैठाया है।
Desi Jugaad : लड़के ने क्या गजब का जुगाड़ बैठाया बना दी तीन पहिये वाली बाइक,तस्वीरें देख आप भी हो जाओगे हैरान

सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है यह वीडियो
Desi Jugaad : सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर no_1_naveen_bike_165 नामक व्यक्ति द्वारा यह वीडियो शेयर किया गया। जिसे काफी लोगो द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और कुछ लोग बोल रहे है की यह यातायात वाहनों के नियमो के खिलाफ है। यह वीडियो इतना वायरल हो गया है कि इस अभी तक 10.1 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने देख लिया है और इस वीडियो पर हजारों लोगों ने इस पर कमेंट किए हैं।

Desi Jugaad : हुआ है कि एक ‘देसी कलाकार’ ने इस फिल्मी कारनामे को स्प्लेंडर के साथ कर दिया। जी हां, उसने अपनी स्प्लेंडर को मॉडिफाई कर उसमे तीन टायर लगा दिए। अब उसका वीडियो इंटरनेट वायरल हो गया है, जिसे देखकर पब्लिक बोल रही है कि लड़के ने क्या गजब का जुगाड़ बैठाया है, तो कुछ लोग इसे रिस्की और यातायात नियमों के खिलाफ बता रहे हैं।
इस वायरल वीडियो पर आ रहे है मजेदार कम्नेट्स
Desi Jugaad : वही कई यूजर्स को तो यह जुगाड़ू बाइक देखकर गोलमाल मूवी की याद आ गई। लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा- भइया एक और टायर लगा देना 4 व्हीलर बन जाएगी।,दूसरे बंदे ने लिखा- भाई रेल बना देगा इक दिन। तीसरे ने लिखा- ये होती है सुपर स्प्लेंडर। वही चौथे यूजर ने लिखा इसको देखकर मुझे ऐसा लगता है की अब ट्रैन की कोई जरुरत नहीं है।