Desi Jugaad: जुगाड़ू किसान ने बनाया आवारा पशुओं को भगाने का जबरदस्त जुगाड़, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश कहावत है कि भारत ‘जुगाड़’ पर ही चल रहा है. यह कहावत कई बार आपको तब याद आती होगी, जब आप कोई गजब का जुगाड़ वाला आइडिया देखते है ऐसे ही एक देसी जुगाड़ वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी दंग रह जायेगे।

जुगाड़ू व्यक्ति का जुगाड़
Desi Jugaad: वायरल हो रहा वीडियो में एक किसान ने किसान ने बीयर की खाली बोतल, नट बोल्ट और पुराने मोबाइल कवर को धागे में बांधकर कुछ कर रहा हैं। किसान के इस जुगाड़ से उसके कपास की खेती आवारा पशुओं से बच रही है। वायरल हो रहे 1.28 मिनट के वीडियो को देख लोग इस जुगाड़ू व्यक्ति की तारीफ कर रहे है।
Desi Jugaad: शख्स ने आवारा पशुओं को भगाने हवां के झोंके से मोबाइल कवर हिलता टन-टन की आवाज आती है,जाने देसी जुगाड़
वीडियो में क्या है
Desi Jugaad: वीडियो में बीयर की एक खाली कांच बोतल को खेत में लगे पेड़ से लटकाया गया। बोतल के नीचे एक मोबाइल का कवर भी लटका है, जिसके ऊपर एक नट बोल्ट बांधा गया है। ऐसे में जब-जब हवां के झोंके से मोबाइल कवर हिलता है तो नट बोल्ट भी हिलकर बोतल से टकराता है। इससे टन-टन की आवाज आती है, जिसके कारण आवारा जानवर भाग जाते हैं।
गजब का जुगाड़
Desi Jugaad: गजब का जुगाड़ बीयर की खाली बोतल, ढिबरी और मोबाइल कवर… आवारा पशुओं को फसल से दूर रखने का अनूठा जुगाड़। अब तक वीडियो पर 58 हजार व्यूज आ चुके हैं। सभी यूजर्स इस वीडियो में जुगाड़ू किसान की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ऐसे जुगाड़ सिर्फ भारत में ही संभव हो सकते हैं।