Wednesday, May 31, 2023
Homeराष्‍ट्रीयDesi Jugaad :एक ऐसा जुगाड़ जिससे आप कूलर से ही AC जैसी...

Desi Jugaad :एक ऐसा जुगाड़ जिससे आप कूलर से ही AC जैसी ठंडक पा सकते हैं ,देखे जुगाड़ के बारे में

Desi Jugaad Idea: कूलर को AC बना देगा यह जुगाड़! चिलचिलाती गर्मी में रूम को कर देगा कश्मीर जैसा ठंडा। जैसे कि आप सभी जानते हैं गर्मी का मौसम आ चुका है और देश के कई सारे ऐसे इलाकों में जमकर गर्मी हो रही है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा गर्मी होती है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए है एक ऐसा जुगाड़ जिससे आप कूलर से ही AC जैसी ठंडक पा सकते हैं। आइए जानते हैं जुगाड़ के बारे में….

जुगाड़ से बनाये घर में रखे कूलर को AC
Desi Jugaad : जैसा कि आप सभी जानते हैं कुछ दिनों से काफी ज्यादा गर्मी हो रही है जिसके चलते सभी लोग अपने अपने कूलर की साफ सफाई में लग गए। अप्रैल का महीना चल रहा है इसमें कई जगह धूप तो कई जगह छाव चल रहा है। कई इलाकों में तो मई में ऐसी गर्मी पड़ेगी कि आपको काफी ज्यादा खतरनाक नजर आएगी। हम आपके लिए लेकर आए है एक ऐसा ही जुगाड़ जिससे आपको कूलर से ही ऐसी वाली ठंडक प्राप्त होगी जैसे AC से मिलती है। आइये जानते हैं ऐसे जुगाड़ के बारे में…..


कूलर से पाना चाहते हो AC जैसी ठंडी हवा तो करे ये काम
Desi Jugaad : कूलर से कमरा ठंडा चाहिए तो उसके लिए सबसे ज़रूरी नियम ये है कि आप अपने कूलर को ऐसी जगह पर रखें, जहां से खुली हवा आती हो. जैसे खिड़की के पास, दरवाज़े के पास. तो अगर आपके पास स्पेस है तो रूम कूलर की जगह विंडो कूलर का इस्तेमाल करें. विंडो कूलर में केवल कूलर के पंखे वाला हिस्सा कमरे की तरफ होता है. बाकी पूरा कूलर बाहर होता है, इससे बिना उमस के अच्छी ठंडी हवा कमरे में आती है. और मज़े की बात ये है कि विंडो कूलर्स रूम कूलर की तुलना में काफी सस्ते भी आते हैं.


कूलर में डाल दीजिये ये चीज हो जाएगा रूम कश्मीर जैसा ठंडा

Desi Jugaad : अगर आप अपने रूम को कश्मीर से भी ज्यादा ठण्डा करना चाहते हो तो करे ये काम सबसे पहले कूलर की टंकी में पानी की जगह डाल दीजिए बर्फ. बर्फ से टंकी का पानी ठंडा हो जाएगा और जब ये ठंडा पानी पाइप से होकर कूलर के पैड्स को भिगोएगा तो हवा और ठंडी हो जाएगी. यह जुगाड़ वह काम आता है जहां का तापमान 45-50 डिग्री तक होता है. इस जुगाड़ से कमरा जल्दी ठंडा हो जाएगा और ठंडक देर तक बनी रहेगी. बर्फ की जगह आप ठंडा पानी या फिर आईस पैड भी कूलर की टंकी में डाल सकते हैं.

Desi Jugaad :एक ऐसा जुगाड़ जिससे आप कूलर से ही AC जैसी ठंडक पा सकते हैं ,देखे जुगाड़ के बारे में

अब इन पाइप को आप गोल करके सेट कर दीजिए.

Desi Jugaad : अगर आपके पास पुरानी मोटर रखी है तो उससे काम हो जाएगा नहीं तो आप बाजार से भी इसे खरीद सकते हैं.इस मोटर के साथ आपको स्विच भी चाहिए होंगे जिसे आप इसको तार से जोड़ सकें. स्विच को आप ऐसे सेट करें कि एक से मोटर और दूसरे से पंखा कनेक्ट हो जाए।

कूलर अगर ठंडक ना दे तो फिर क्या फायदा है. इसके लिए आप एक लोहे का जाल ले सकते हैं और उसमें घास भर दीजिये.पानी की टूटी ऐसे सेट करें कि पानी सीधा घास पर जाकर गिरे जिससे घास गीली हो जाए और कूलर से ठंडी हवा मिले.इस तरह आप घर में एक सस्ता और ठंडक देने वाला कूलर बना सकते हैं. इसमें जरूर थोड़ी कठिनाई होगी

Desi Jugaad

लेकिन ये आपकी मेहनत से बनाया हुआ कूलर होगा


कूलर को सालों साल चलाने के लिए करे ये काम

Desi Jugaad : ये तो हुई कूलिंग बढ़ाने की तकनीक. इसके अलावा अगर आप चाहते हैं कि आपका कूलर सालों-साल आपको अच्छी ठंडक देता रहे तो उसके लिए आपको उसे अच्छे से मेंटेन करना होगा. उसकी रेगुलर साफ-सफाई करनी होगी. इसके साथ ही उसके कूलिंग पैड्स को भी मेंटेन करना होगा. कूलिंग पैड्स 1 या 2 सीजन के बाद बदल देने चाहिए, क्योंकि इनमें धूल फंसने लगती है और फिर ये भारी हो जाते हैं. कूलिंग तो बनी रहती है लेकिन हवा का फ्लो कम हो जाता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments