Desi Jugaad: ने किसान को बना दिया सुपर हीरो पुरे देश में है चर्चा, पशुओ को अंधरे में चराने का खोजा नया तरीका देखिये वीडियो देसी जुगाड़ से भारत का बहुत पुराना नाता है। देश में ऐसे कई जुगाड़ देखने को मिलते है जिनसे देश का नाम हर दम रोशन होता आया है। आज हम बात करने जा रहे है, एक ऐसे किसान की जिसके जुगाड़ से देश भी हैरान है।।

किसान का देसी जुगाड़
Desi Jugaad: खेती के साथ साथ किसान भाइयों को द्वारा पशुपालन भी किया जाता है ऐसे में उन्हें चराना एक मुख्य कार्य हो जाता है। ऐसे में अब एक किसान ने तगड़ा जुगाड़ खोज लिया है और रात के अँधेरे में पशु चराने में होने वाली समस्या का हल निकाल लिया है।वायरल हो रही एक वीडियो में एक गाय को रात के अंधेरे में भी घास के मैदान पर चरते देखा जा रहा है |
इसके लिए उसके मालिक ने गाय के सिर पर एक टॉर्च को बांध दिया है। जिससे उसे चारा देखने में आसानी होने लगी और वह आसानी से चरने लगी किसान की इस जुगाड़ से पूरा देश हैरान है।
Desi Jugaad शस्ख ने किसान को बना दिया सुपर हीरो, पशुओ को अंधरे में चराने का खोजा तरीका,देखिये वीडियो
वीडियो देखे
Desi Jugaad: देश में रात के समय में पशुचारण की समस्या होना आम बात है ,लेकिन एक छोटे से गावं के किसान ने इसका भी जुगाड़ निकाल ही लिया। दिन भर के काम करते करते जब शाम हो जाती है तो किसान भाई अपने पशुओ को चराने की नीतियां लेकर आते है ऐसी ही एक किसान ने अपनायी है एक तरकीब का वीडियो देखे।
वायरल वीडियो पर देश हो रहा दंग
Desi Jugaad: इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींचा है। इसे देख यूजर्स जुगाड़ लगाने वाले किसान की बढ़ाई करते नजर आ रहे है ,वहीं हर कोई इस तरह के जुगाड़ को देख दंग रह गया है। वायरल वीडियो ने पुरे सोशल मीडिया को हिला रखा है। ट्विटर पर इस वीडियो को नरेंद्र सिंह नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है | इस वीडियो पर लाखो व्यूज और कमैंट्स आ रहे है। देश को अपने किसानों पर गर्व है।