Wednesday, June 7, 2023
Homeराष्‍ट्रीयDesi Jugaad :अपने देसी जुगाड़ से भाई-बहन ने साइकिल से बनायीं गेहूँ...

Desi Jugaad :अपने देसी जुगाड़ से भाई-बहन ने साइकिल से बनायीं गेहूँ पिसाने वाली मशीन, देखे पूरी वीडियो

Desi Jugaad : भाई-बहन ने साइकिल को जुगाड़ से बनायीं गेहूँ पिसाने वाली मशीन, करेगी एक काम दो काज! देखे वीडियो। सोशल मीडिया पर आये दिन देसी जुगाड़ के वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसमें से कुछ वीडियो काफी ज्यादा टैलेंट और आश्चर्यजनक होते हैं और कुछ वीडियो काफी ज्यादा फनी होती है। सोशल मीडिया में एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला आराम से घर बैठे कसरत भी कर रही है और गेहूं भी पीस रही है। महिला का यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग कह रहे हैं कि भारतीय जुगाड़ से हर समस्या का हल निकाल सकते हैं।

भारत में हम किसी न किसी जुगाड़ से घिरे हुए है चाहे वह घर के बाहर हो या घर के अंदर
Desi Jugaad : सही मायने में तो भारत को जुगाड़ को उस्ताद कहा जाता है। आप घर से निकले नहीं कि किसी ने किसी से बात पर आपकी नजर पड़ी जाती है। इस समय तो माहौल पर ऐसे ही चल रहा है कि किसी भी कठिन काम को आसान बनाने के लिए लोग जुगाड़ का प्रयोग करते हैं। इसमें समय भी बचता है और पैसा भी। लॉकडाउन के चलते अधिकतर चीजें बंद हो चुकी है, जिससे लोग आजकल जुगाड़ का सहारा ज्यादा लेने लगे है। इसी बीच एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जो इस समय भी काफी ज्यादा चर्चा में हैं आइये जानते है इस वीडियो के बारे में….

Desi Jugaad

खुद IAS अधिकारी अवनीश शरण ने यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया है
Desi Jugaad : इस वायरल में आप देख सकते हैं कि एक महिला जिम की साइकिल से गेंहू पीस रही है। वीडियो को IAS अधिकारी अवनीश शरण ने ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए अवनीश ने कैप्‍शन लिखा है ”गजब का आविष्‍कार”, काम और कसरत भी। कमेंट्री भी शानदार। काफी ज्यादा शानदार तरीके के इसे बनाया गया है जिससे की एक काम और दो काज हो जाए। जैसे की आप इस वीडियो में देख पा रहे है।

इस अनोखे चक्की के बारे में मंदीप के अनुसार , “मेरा लोहा सप्लाई करने का बिजनेस है, लेकिन लॉकडाउन के दौरान काम और जीम बंद होने के कारण फिटनेस खराब हो रहा था। वहीं, मिल बंद होने के कारण रोटी के लिए शुद्ध आटे की भी दिक्कत हो रही थी। इस चुनौती से निपटने के लिए हमने कुछ जुगाड़ करने का फैसला किया।”

Desi Jugaad :अपने देसी जुगाड़ से भाई-बहन ने साइकिल से बनायीं गेहूँ पिसाने वाली मशीन, देखे पूरी वीडियो

जानिए कैसे लगाया भाई-बहन ने यह जुगाड़

Desi Jugaad : जैसा की आप इस वीडियो में देख पा रहे है कि एक महिला साइकिल चला रही है। ये साइकिल वो है, जो जिम में चलाते हैं। जिस महिला ने वीडियो शूट किया, वो कमेंट्री में पहले तो इस साइकिल के बारे में बताती हैं, फिर ये भी कि कैसे इसकी मदद से गेहूं पीसा जा सकता है। ये एक छोटा सा जिम है। इसे आप घर पर भी लगा सकते हैं। और जिम के साथ-साथ ये आपके शरीर के लिए भी बहुत अच्छा है। इससे आप एक्सरसाइज करें, वजन घटाएं और गेहूं पीसें। और ताजे-ताजे आटे की रोटी बनाइये। इसे कोई भी आराम से चला सकता है।”

इस जुगाड़ से हो रहे हैं एक काम दो काज
Desi Jugaad : ये जुगाड़ जितना सिंपल है, उतना ही बढ़िया भी। मशीन में एक तरफ अनाज रखने के लिए चक्की की तरह सिस्टम बना है। साइकिल में पेडल मारने से चक्की चलने लगती है और गेहूं पिसने लगता है। गेहूं के लिए आगे एक बर्तन है जिसमें आटा गिर रहा है। साथ में वह महिला की कसरत भी हो रही है। इस मशीन को कोई भी आसानी से चला सकता है। खाने के लिए गेहूँ भी पीस रहा है और कसरत भी हो रही है ये है भाई-बहन के चमत्कारी दिमाग का कमाल।


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो

Desi Jugaad : यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसके चलते है इन दोनों भाई बहनो को काफी ज्यादा सराहना मिल रही है कि इन्होने अपने दिमाग का इस्तेमाल कर कमाल का इनोवेशन किया है जिसके एक साथ आप एक काम और दो काज कर सकते है। इस वीडियो पर काफी लोगो द्वारा पॉजिटिव कमैंट्स भी आ रहे है। और वीडियो को लोगो द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

कितना हुआ खर्च

Desi Jugaad : मंदीप बताते हैं, “इस साइकिल को बनाने में करीब 15 हजार रुपए खर्च हुए। इसमें मैनुअली आटा पीसने के अलावा, चना और कई मसालों को भी पीसा जा सकता है। लेकिन, इसके लिए हाई रोटेशन स्पीड चाहिए होता है, जो पैडल के जरिए कठिन होता है। इसलिए इसमें मोटर लगाकर घर में ही, सभी जरूरी चीजों की पिसाई की जा सकती है।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments