Desi Jugaad: ‘इंटरनेट की दुनिया’ में जुगाड़ से जुड़े वीडियोज लोगों द्वारा काफी पसंद किए जाते हैं. ये एक ऐसी टेक्निक है जिसके सहारे हम अपने काम को कम संसाधन और कम मेहनत के बड़े आराम से कर सकते हैं. ‘जुगाड़ टेक्नोलॉजी’ का सबसे ज्यादा इस्तेमाल हमारे ही देश ही होता है. यहां कई बार लोग जुगाड़ से ऐसा कारनामा कर जाते हैं, जिसे देखकर बड़े-बड़े इंजीनियर दांतों तले उंगलियां दबाते रह जाते हैं. हाल ही के दिनों में भी कुछ ऐसा ही सामने आया है. जिसे देखने के बाद आप भी एक पल के लिए आप भी ‘जुगाड़ टेक्नोलॉजी’ के फैन हो जाएंगे.
Desi Jugaad: खेतो में पानी देने के लिए महिला ने लगाया ऐसा जुगाड़ जिसे देख इंजीनियर्स भी रह गए दंग, देखे वीडियो। सोशल मीडिया पर आये दिन जुगाड़ के कई सारे वीडियो वायरल होते रहते है। कुछ वीडियो तो काफी ज्यादा एंटीक होते है। कभी कोई शख्स जुगाड़ से स्कूटर को ट्रेक्टर बना देता है तो कोई शख्स कुए में से आसानी से पानी निकलने वाला पंप बना लेता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमे एक महिला खेतो में पानी देने के लिए गजब का जुगाड़ लगाया है। चलिए देखते हैं कुछ ऐसा ही एक वीडियो, जिसमें देसी जुगाड़ लगाया गया है.

इंटरनेट पर सोशल मीडिया ने कर लिया है कब्ज़ा
Desi Jugaad: भारत को अनोखे जुगाड़ों का देश कहा जाता है। यहाँ पर हर दिन कोई न कोई जुगाड़ का अविष्कार होता रहता है। आप सभी को पता नहीं होगा परन्तु आप सभी किसी न किसी जुगाड़ से घिरे हुए होते हो फिर चाहे वह आपका घर हो या ऑफिस या फिर कोई भी जगह। जुगाड़ का उपयोग लोग कम खर्च और कम टाइम में किसी भी काम को आसानी से करने के लिए किया जाता है। आये दिन किसान लोग अपने खेतो के काम के लिए जुगाड़ का उपयोग करते नजर आते है। जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देख सकते हैं कि कैसे एक महिला जुगाड़ से खेत में पानी डालने का काम कर रही है.
Desi Jugaad:महिला खेतो में पानी लगाने के लिए लगाया जुगाड़, देखें तस्वीरें

महिला ने लगाया चौकस जुगाड़
Desi Jugaad:सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहे है इस वीडियो में आप देख सकते है कि खेत में पानी देने के लिए महिला ने कैसे जुगाड़ का प्रयोग किया है। यह अक्सर वह होता है जहा पर पानी की समस्या ज्यादा आती है या फिर पैसो की कमी होती है। महिला का यह जुगाड़ देख लोगो के होश उड़ रहे है। किसी ने सच नहीं कहा है कि किसान बनना कोई आसान काम नहीं है। वीडियो में आप देख सकते है कैसे यह महिला जुगाड़ से खेतो में पानी दे रही है। खेत के किनारे बैठी महिला अपने दोनों हाथों से बार-बार दो रस्सियों को खींच रही है. रस्सियों की मदद से एक गड्ढे में मौजूद पानी को टीन के डब्बे में भर कर खेत की तरफ फेंका जा रहा है. फटाफट काम करने वाली महिला की ट्रिक समझने के लिए आपको थोड़ा समय लगेगा.

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो
Desi Jugaad:सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर यह वीडियो jugaadu_life_hacks नामक व्यक्ति द्वारा शेयर किया गया है। जिसमे उन्होंने कैप्शन में लिखा हुआ है कि Creative Desi farmers, इस वीडियो में और भी कई सारे देसी जुगाड़ के वीडियो भी शामिल है जिसे देख आपका भी दिमाग हिल जायेगा। 3 मिनट के इस वीडियो में आपको आ जायेगा भरपूर मजा। इस वीडियो पर आ रहे है ढूल्ली भरके कमैंट्स।
Desi Jugaad:वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला खेत के किनारे बैठी हुई है. वह अपने दोनों हाथों से बार-बार दो रस्सियों को खींच रही है और रस्सियों की मदद से एक गड्ढे में मौजूद पानी को टीन के डब्बे में भर कर खेत की तरफ फेंका जा रहा है. अपने इस जुगाड़ के सहारे महिला कुछ ही मिनटो में अपने खेत में सैकड़ों लीटर पानी इकट्ठा कर लेती है. इतना ही नहीं, इस लंबे वीडियो क्लिप में कई और भी देसी जुगाड़ के वीडियो हैं, जिसे देखने के बाद आप भी थोड़े शॉक्ड तो जरूर हो जाएंगे.