गेहू की कटाई के बाद होती है नरमे की बिजाई
Desi Jugaad: जैसा की आप सभी जानते है अभी-अभी गेहूँ के फसल की कटाई खत्म हुई है अब नरमा और कपास की बिजाई का समय आ गया है। गेहूँ की फसल की कटाई के बाद किसान नरमे की बिजाई का काम शुरू कर देता है। भारत में हरियाणा राजस्थान पंजाब गुजरात इन इलाकों में नरमे की बिजाई की जाती है। नरमे की बिजाई के समय जब मौसम खराब हो जाता है बिजाई होते ही बारिश हो जाती है, तो बीज ठीक ढंग से अंकुरित नहीं हो पाता। इस विधि को कुरण्ड कहते हैं। इस कुरण्ड को खोलने के लिए एक विशेष तरह के यंत्र का प्रयोग किया जाता है।

देखे किसान ने कैसे लगाया देसी जुगाड़
Desi Jugaad: जैसा की इस वीडियो में देख पा रहे है जिसमे एक लोहे की पतले रॉड के द्वारा लकड़ी के डंडे के साथ बांध दिया जाता है। जहां पर नरमा की बिजाई करनी होती है उन जगहों पर उस लोहे की रॉड के द्वारा उनके ऊपर से चलाया जाता है। इस विधि को कुरण्ड तोड़ने की विधि कहा जाता है। अक्सर किसानों को कुरण्ड खोलने के लिए इस तकनीक का प्रयोग करते देखा गया है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके अंदर 3 लड़के अपने खेत में कुरण्ड खोलते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Desi Jugaad: किसान शस्ख ने लगाया कुरण्ड तोड़ने वाला जुगाड़,देखे कुरण्ड तोड़ने
किसान ने लगाया साइंटिस्ट वाला दिमाग! बना दिया कुरण्ड तोड़ने का जुगाड़, देखे वीडियो
अभी तक नहीं बनी कुरंड खोलने की कोई भी मशीन
Desi Jugaad: यह टेक्नोलॉजी कोई मशीन नहीं बल्कि एक देसी जुगाड़ के द्वारा तैयार किया गया है। कुरण्ड खोलते ही नरमा अगले दिन पत्ते जो है धीरे-धीरे बाहर निकलने शुरू हो जाते हैं। यह देसी जुगाड़ द्वारा तैयार किया जाता है। कुरण्ड खोलने के लिए आज तक ऐसी कोई मशीन नहीं बनी जिससे नरमे की फसल का कुरण्ड खोला जा सके। लेकिन किसान एक विज्ञानिक की तरह काम करता है वह अपनी फसल को हर संभव अच्छी पैदावार लेने के लिए लगातार मेहनत करता रहता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो
Desi Jugaad: इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर कृषि उपज भाव नामक चैनल द्वारा शेयर किया गया है। किस वीडियो को अभी तक काफी लोगो द्वारा देखा जा चूका है। इस वीडियो पर कई सारे कमेंट्स भी आ चुके है। इस वीडियो को लोगो द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है।