Thursday, June 8, 2023
Homeमध्यप्रदेश मध्यप्रदेश के Shivpuri में बहू ने जेठ और देवर से संबंध नहीं...

 मध्यप्रदेश के Shivpuri में बहू ने जेठ और देवर से संबंध नहीं बनाए तो सास और पति ने मारपीट कर घर से निकाला, गर्भपात कराया

Shivpuri – मध्यप्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) में एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है यहां एक महिला के साथ देवर और जेठ शारीरिक संबंध बनाना चाहते थे तो वही सास और ससुर की चुप्पी दोनों आरोपियों को हौसला बढ़ा रही थी.

सुहागरात से पहले सास ने की बहू की वर्जिनिटी चेक, जेठ ने किया रेप  Mother-in-law did virginity check of daughter-in-law before honeymoon, Jeth  raped - News Nation

माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी ने कहा था की हमारी बहु बेटिया पूरी तरह से सुरक्षित है ,लेकिन  -शिवपुरी (Shivpuri)में एक महिला को सास और पति ने घर से इसलिए निकाल दिया क्योंकि महिला ने देवर और जेठ से संबंध बनाने से इनकार कर दिया था। इतना ही नहीं महिला दो महीने की गर्भवती थी, उसके जेठ ने पेट में लात मारकर दो महीने का गर्भ गिरा दिया।(Shivpuri)

शिवपुरी (Shivpuri) में एक महिला को उसकी सास और पति ने घर से इसलिए निकाल दिया क्योंकि महिला ने अपने ससुर और देवर के साथ संबंध बनाने से इनकार कर दिया था. इतना ही नहीं महिला दो माह की गर्भवती थी और उसके देवर ने पेट में लात मारकर दो माह के लिए गर्भपात कर दिया.इस घटना के बाद महिला सदमे में है.जो की शर्मसार कर देने वाली वारदात है.(Shivpuri)

मध्य प्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला को उसकी सास-ससुर ने घर से इसलिए निकाल दिया क्योंकि महिला ने अपने देवर और जेठ  के साथ संबंध बनाने से मना कर दिया था। इतना ही नहीं महिला दो माह की गर्भवती थी और उसके देवर ने पेट में लात मारकर दो माह के लिए गर्भपात कर दिया। पीड़िता ने महिला थाने में सास, पति,जेठ और देवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके बाद सोमवार को महिला एसपी कार्यालय पहुंची. और और अपनी शिकायत दर्ज करवाई है.(Shivpuri)

जानकारी के अनुसार विक्टिम सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के टोंगरा रोड की रहने वाली है. महिला का मायका  मुरैना जिले में है , उसकी शादी 5 मई 2021 को टोंगरा रोड, शिवपुरी के एक युवक से हुई थी,, महिला ने अपने ससुर सास, पति,जेठ और देवर पर पैसे की मांग करने का भी आरोप लगाया. महिला ने बताया कि शादी के बाद उसके पिता ने ससुराल वालों को हजारों रुपये दिए लेकिन उसके बाद भी ससुराल वालों ने पैसे मांगना बंद नहीं किया. महिला के खाते में दो लाख रुपए थे, जिसे ससुराल वाले निकाल ले गए,वही अब उससे पांच लाख रुपए की मांग कर रहे हैं.

जेठ और देवर बनाना चाहते थे शारीरिक संबंध

महिला ने कहा कि उसके दो बड़े जेठ और एक देवर है.हम सब साथ रहते हैं। जेठ और एक देवर है, देवर और दोनों जेठ शादीशुदा नहीं हैं, पति, सास-ससुर व घर के अन्य सदस्य शादी के बाद से ही महिला को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. और गाली गलोज भी दिया करते थे. देवर और जेठ दोनों ही आरोपी महिला के साथ संबंध बनाना चाहते थे, जब वह अपनी सास से अपने  जेठ और देवर की  शिकायत करती थी तो महिला की सास अपने तीनों बेटों को समझाने की बजाय चुप रहती थी, सास अपने बेटों को रोकने के बजाये बहु को ही तीनों बेटों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया करती थी.

पेट में लात मारकर गिराया गर्भ

प्रताड़ित महिला ने अपने देवर पर दो माह की गर्भवती को लात मारकर गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। पीड़िता के मुताबिक नशे की वजह से जेठ की शादी नहीं हो रही है. शराब के नशे में उनके साथ दुष्कर्म किया। इसकी शिकायत पति से करने पर सास-ससुर ने उल्टा पीडिता के ही  साथ के  मारपिटाई की , महिला ने बताया कि वह दो माह की गर्भवती है, लेकिन देवर ने पेट में लात मारकर गर्भपात कर दिया,हमारे इस देश के लिए यह बहोत ही हैरान और शर्मसार कर देने वाली बात है की आज भी महिलायों को दुर्बल और कमजोर समझा जाता है और उनका फायदा उठाया जाता है.(Shivpuri)

Sahara India: सहारा के निवेशकों को मिलेगा पूरा पैसा वापस, जानिए क्या है नियम

Geert Wilders Exclusive : नूपुर शर्मा के सपोर्ट में उतरे डच गिर्ट विल्डर्स,मुस्लिम देशों को लगाया फटकार1

Rahul Gandhi: ED अफसर से राहुल गाँधी ने किया सवाल,जानिए पूरी खबर

विक्की कौशल ने विदेश में कर ली दूसरी शादी,कैटरिना है परेशानी में,जानिए पूरी सच्चाई

Smoky Corn Recipe: रोटी और पराठे के साथ बहुत लाजवाब लगती है स्मोकी कॉर्न,जानिए विधि

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments