DAP Fertilizers: किसान भाइयों के लिए खुशखबरी, सरकार का अहम फैसला खाद पर बढ़ेगी सब्सिडी, किसानों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. DAP के अंतरराष्ट्रीय मूल्यों में अत्यधिक वृद्धि होने के बाद उम्मीद लगाई जा रही थी कि इसकी कीमतों में भी बढ़ोत्तरी होगी. लेकिन अब केंद्र सरकार ने किसानों को राहत देते हुए DAP खाद पर सब्सिडी को 1212 रुपये से बढ़ाकर 1662 रुपए प्रति बोरी कर दिया है, जिसकी वजह से किसानों को अब भी DAP की एक बोरी पहले की ही तरह 1,200 रुपये में ही मिलेगी. खाद को लेकर किसानों को आए दिल किल्लत का सामना करना पड़ता है. जिसको देखते हुए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है.
लेकिन इसके साथ ही किसान भाइयों को खाद के दाम भी पता होने चाहिए ताकि कोई उन्हें धोखा न दे सके । लेकिन तमाम सुविधाओं के बाद भी पूरे देश में किसानों को एक कीमत पर खाद ( DAP Fertilizer Price ) नहीं मिलती है !

रबी की बुवाई की तैयारी में खाद की जरुरत
अब जल्द ही आप देखेंगे की खरीफ फसलों की कटाई शुरू हो जाएगी जिसके बाद रबी की बुवाई होने लगती है. इसके लिए खेतों को तैयार करने की प्रकिया भी शुरू हो गई है. इस बीच कई राज्यों से लगातार खाद के किल्लत की खबरें भी सामने आ रही हैं. राजस्थान में तो खाद वितरण केंद्रों के बाहर किसानों की लंबी कतारें लग रही हैं. कई जगह खाद को लेकर हंगामे होते नजर आ रहे है, जिसके बाद अब पुलिस सुरक्षा में डीएपी और यूरिया का वितरण कराया जा रहा है. खाद को लेकर लगातार किल्लत सामने आ रही है. खाद ना मिलने से ऐसे में किसान भाई परेशान होने लगते है.
DAP खाद की सब्सिडी में की गई बढ़ोत्तरी
खाद की किल्लत को नजर में रखते हुए किसान भाइयों के लिए केंद्र सरकार ने DAP फर्टिलाइजर को लेकर एक अहम फैसला लिया है. दरअसल DAP के अंतरराष्ट्रीय मूल्यों में अत्यधिक वृद्धि होने के बाद उम्मीद लगाई जा रही थी कि इसकी कीमतों में भी बढ़ोत्तरी होगी. लेकिन अब केंद्र सरकार ने किसानों को राहत देते हुए DAP खाद पर सब्सिडी को 1212 रूपए से बढ़ाकर 1662 रुपये प्रति बोरी कर दिया है, जिसकी वजह से किसानों को अब भी DAP की एक बोरी पहले की ही तरह 1,200 रुपये में ही मिलेगी. खाद को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला सामने आया है.
यह भी पढ़े कम कीमत में मनो को बिचलित करने आई New Honda Activa की एक झलक देख लोगों का खिल उठा चेहरा
DAP Fertilizers: कृषि उत्पादक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में डीएपी उर्वरक ( DAP Fertilizer ) समन्वय की बैठक हुई. जिसमें तय किया गया है कि सिंगल सुपर फास्फेट की एक बोरी 274 रुपये की जगह 425 रुपये में दी जाएगी !
सरकार ने इससे पहले भी ऐसा फैसला लिया था
यह पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी अंतराष्ट्रीय बाजारों में खाद के दामों में वृद्धि होने पर खरीफ सीजन में केद्र सरकार की तरफ से सब्सिडी को 510 रुपये बढ़ाकर 1212 रुपये प्रति बोरी कर दिया गया था. पिछले साल DAP की वास्तविक कीमत 1,700 रुपए प्रति बोरी थी.

DAP में इस्तेमाल होने वाले फॉस्फोरिक एसिड, अमोनिया आदि की अंतरराष्ट्रीय कीमतें में 60% से 70% तक बढ़ने के बाद इसकी कीमत बढ़कर 1900 रुपये हो गई थी, उस दौरान भी केंद्र सरकार ने खाद पर सब्सिडी बढ़ा कर देकर बड़ी राहत दी थी. जिससे एक बोरी खाद की कीमत 1900 से घटकर 1200 रुपये हो गई थी. केंद्र सरकार द्वारा यह फैसला इससे पहले भी किया जा चूका है और एक बार अब फिर से किया गया है.
फिर इसके बाद बोरी के हिसाब से 1700 रुपये दिए गए और उसके बाद फिर से 1900 रुपये बोरी के हिसाब से दिए गए ! इन सब को देखते हुए डीएपी खाद ( DAP Fertilizer ) की कीमतों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान भाइयों पर कोई बोझ नहीं डाला। इसके लिए उन्होंने एक बड़ा फैसला लिया और किसान भाइयों को मात्र 1200 रुपये में डीएपी खाद देने का फैसला किया है !