Dalljiet Kaurटीवी सीरियल अदाकारा दलजीत कौर हाल ही में निखिल पटेल के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं। एक्ट्रेस के शादी के फोटोज इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे है।
इस बीच न्यूलीवेड कपल अपने हनीमून पर हैं और खूब खुश हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने अपने हनीमून की फोटोज को शेयर किया है, जिससे सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है।
इस चीज ने लूटी सारी अटेंशन
बता दें कि वायरल हो रहे फोटो में दोनों ही सितारे एक दूसरे के साथ बेडरूम में बेहद कोजी नजर आ रहे हैं। साथ ही ये फोटोज अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
Dalljiet Kaurवायरल हो रही इन फोटोज में खास बात ये हैं कि कपल ने एक जैसा टैटू बनवाया है, जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। कपल ने अपने हनीमून पर एक जैसा टैटू पैरों पर गुदवाया है, जो लोगों का ध्यान खींच रहा हैं। इस टैटू में दोनों सितारों ने अपनी दूसरी शादी को मेंशन करते हुए ‘टेक 2’ गुदवाया है।

18 मार्च को शादी के बंधन में बंधे हैं दलजीत कौर और निखिल पटेल
Dalljiet Kaur बता दें कि दलजीत कौर और निखिल पटेल ने इसी साल 18 मार्च को शादी की हैं। साथ ही अब कपल अपने हनीमून पर हैं और अपने इस खूबसूरत टाइम को एंजॉय कर रहा हैं।
Dalljiet Kaur ने शेयर की बेडरूम तस्वीरें, सोशल मीडिया पर मचा तहलका ,देखिये फोटो

Dalljiet Kaurइसके साथ ही दलजीत सोशल मीडिया पर अपने खास पलों की फोटोज भी शेयर करती रहती हैं। बताते चलें कि ये दोनों ही सितारों की दूसरी शादी है। दलजीत कौर और निखिल पटेल अपने बच्चों के साथ इस दूसरी शादी में आए हैं। यही वजह है कि इस स्टार कपल की शादी की खूब चर्चा है।

इन टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं दलजीत कौर
Dalljiet Kaurबता दें कि दलजीत कौर ‘कुलवधू’, ‘बिग बॉस’ और ‘छोटी सरदारनी’ जैसे टीवी शोज में काम कर चुकीं हैं। वहीं, निखिल पटेल एक फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं। निखिल पटेल यूके में रहते हैं, लेकिन मौजूदा समय में केन्या के नैरोबी में काम कर रहे हैं।