Corona Warriors और बुजुर्गों को आज से लगेगी बूस्टर डोज

रायपुर। देशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार अब सख्त हो गई है। इसी कड़ी में आज प्रदेशभर में बुजुर्गों और फ्रंटलाइन वारियर्स को बूस्टर डोज
लगाया जाएगा। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर की है। जानकारी के मुताबिक बूस्टर डोज लगवाने के लिए कोरोना योद्धाओं को नए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं, वह सीधे अपॉइंटमेंट लेकर भी वैक्सीन लगवा सकते हैं।
राजधानी रायपुर में भी आज से बूस्टर डोज लगाने की तैयारी की जा रही है। फ्रंटलाइन, हेल्थ वर्कर्स और 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों को आज से बूस्टर डोज लगाया जाएगा। इसके लिए शहर में कुल 37 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। बता दें कि यह बोस्टर डोज निजी अस्पताल में भी लगाया जाएगा।
छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,502 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 10,23,313 हो गए। वहीं बीते 24 घंटे में कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 13,615 हो गई। राज्य में अभी 15,464 मरीज उपचाराधीन हैं।