छात्र पढ़ेगे भगवान परशुराम का चरित्र, पुजारियो को मिलेगा 5 हजार मानदेय
Bhopal CM शिवराज सिंह चौहान ने परशुराम जयंती पर बड़ी घोषणा करते हुये ब्रह्मण वर्ग को खुश करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि एमपी में स्कूली पाठ्यक्रम में भगवान परशुराम का चरित्र पढ़ाया जाएगा. साथ ही पुजारियों को पांच हजार रुपये का मानदेय दिया जाएगा. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कर्मकांडी छात्रों को स्कॉलरशिप भी दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि भगवान परशुराम अक्षय हैं, अनंत हैं, सर्व व्यापक हैं. सत्य और धर्म की स्थापना के लिए वो हैं. दुष्टों का अंत और मानवता की रक्षा के लिए महायज्ञ उन्होंने प्रारंभ किया. इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये सनातन संस्कृति आगे बढ़ती रहे. इसके लिए विद्वान, कर्मकांडी हमारी संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए चाहिए. हमने 1900 पदों पर संस्कृत शिक्षकों की भर्ती कर दी है. आगे भी भर्ती अभियान जारी रहेगा. जब तक पद नहीं भरे जाते, हम अतिथि शिक्षक रखेंगे.
श्री चौहान ने कहा कि भौतिकता भगवान परशुराम के संदर्भ में स्कूल शिक्षा के पाठ्यक्रम में पाठ शामिल करने का निर्देश दे रहा हूं. परशुराम जी के विषय में सभी पढ़ें और उनकी जीवन से प्रेरणा लें. मैं तत्काल पाठ्यक्रम समिति को बुलाकर निर्देश दूंगा कि भगवान परशुराम जी के चरित्र का पाठ, पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया जाए. उन्होंने कहा कि सब बच्चे पढ़ें, क्या दिक्कत है? सीएम ने कहा कि अरे यह सनातन संस्कृति है, हमारी.
Heart Risk Food : हार्ट अटैक की वजह बन सकती हैं ये 4 चीजें, इन चीजों का सेवन कभी न करे
Car Loan: कार खरीदने वालों को Bank Of Baroda ने सस्ता किया Car Loan, प्रोसेसिंग फीस में भी छूट
दुनिया की सबसे बड़ी शराब की बोतल की नीलाम होनी वाली है, नीलामी में बिकने वाली है इतने करोड़ की…
भारी Discount ! iPhone 13 पर फिर आई जबर्दस्त छूट, 21 हजार तक सस्ते में खरीदें