Citroen C5 Aircross: इंडिया में SUV कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. नई कार खरीदार सीधे एसयूवी कार खरीदना पसंद कर रहे हैं. इनका ना केवल साइज बड़ा होता है, बल्कि लुक और फीचर्स के मामले में ये कारें काफी शानदार होती हैं.भारत में एसयूवी मार्केट (Indian SUV Market) लगातार कड़ियां जुड़ती जा रही हैं. अब एक और नई कंपनी भारत में अपनी एसयूवी (latest SUV in India) लेकर आ रही है. कंपनी का नाम है Citroen. फ्रांस की इस ऑटोमोबाइल कंपनी ने भारत में अपनी एसयूवी Citroen C5 Aircross पर से पर्दा उठा दिया है.
Citroen eC3 के पावरट्रेन सेटअप में 30.2kWh का बैटरी पैक और फ्रंट एक्सल पर लगा एक इलेक्ट्रिक मोटर शामिल होगा. ई-मोटर 86bhp की पीक पावर और 143Nm का टार्क पैदा करता है. कार निर्माता चीनी इलेक्ट्रोमोबिलिटी फर्म – स्वोल्ट से बैटरी पैक लेगा. कंपनी इलेक्ट्रिक C3 के साथ 3.3kW ऑनबोर्ड एसी चार्जर देगी. यह CCS2 फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा. इलेक्ट्रिक हैचबैक के एक बार चार्ज करने पर लगभग 350 किमी की रेंज का वादा करने की संभावना है.

एसयूवी में आपको मिलेंगी ये खास बातें (Citroen C5 Aircross features)
अगर आपने भी एक नई एसयूवी खरीदने का प्लान बनाया है तो एक बार Citroen के ऑफर पर एक नजर जरूर डालें. फ्रैंच ऑटो कंपनी नई कार खरीदने पर 2 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है. ये ऑफर Citroen C5 Aircross SUV और Citroen C3 पर मिल रहा है. खबर के मुताबिक, कंपनी अपनी इस एसयूवी में कम्फर्ट लेवल पर सबसे ज्यादा फोकस कर रही है.
यह भी पढ़े Honda Activa: ग़दर मचाने आई होंडा की इलेक्ट्रिक बाइक कम कीमत ,जाने शानदार फीचर्स
हम आपको बता दे की नई एसयूवी Citroen C5 Aircross भारत में फिलहाल सिर्फ 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन में लॉन्च होगी. एसयूवी की माइलेज 18.6 किलोमीटर प्रति लीटर है. इंटरनेशनल मार्केट में हालांकि इस एसयूवी का पेट्रोल एडिशन भी उपलब्ध है. इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गीयरबॉक्स है.
Citroen India ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Citroen eC3 की बुकिंग शुरू कर दी है। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक को इस सप्ताह की शुरुआत में पेश किया गया था और यह C3 हैचबैक का इलेक्ट्रिक वर्जन है। eC3 को दो वेरिएंट्स लाइव और फील में पेश किया गया है जो कि महज 25 हजार रुपये देक बुक की जा सकती है। यह इलेक्ट्रिक कार अगले महीने लॉन्च होने की संभावना है। यहां हम आपको इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

टेक्नोलॉजी है बेहद खास (Technology is very special)
Tata के होश उड़ाने आ रही प्रीमियम लुक में Citroen की नई इलेक्ट्रिक कार, हम आपको बता दे की एसयूवी में एडवांस एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम मौजूद है जो एयर कैबिन के प्रदूषण को मेंटेन रखता है. इसमें वातावरण में पॉल्यूशन डिटेक्ट करने की शानदार टेक्नोलॉजी मौजूद है. गाड़ी की केबिन में दो स्क्रीन होंगे. एक 8 इंच का इन्फोटेन्मेंट यूनिट होगा और दूसरा 12.3 इंच ड्राइवर डिस्प्ले होगा. पहले वाला स्क्रीन Apple CarPlay और Android Auto ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा. यह मिररलिंक को भी सपोर्ट करता है.
Earrings Design: ये खास स्टाइल देगा ये इयररिंग्स डिजाइन