Thursday, September 21, 2023
Homeधर्मChanakya Niti: चाणक्य नीति के अनुसार मनुष्य का जीवन बदल देती होने...

Chanakya Niti: चाणक्य नीति के अनुसार मनुष्य का जीवन बदल देती होने वाली ये 3 घटनाये, पढ़िए डिटेल

Chanakya Niti: जीवन में बहुत से सुख-दुख आते-जाते हैं. इनमें कई दुख ऐसे होते हैं, जिनका दर्द समय के साथ कम या फिर ख़त्म हो जाता है. लेकिन चाणक्य नीति के अनुसार, जीवन में घटने वाली कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं, जिनका दर्द कभी भी कम नहीं होता. ऐसे दुख आपके

    Chanakya Niti: सुख-दुख जीवन के वो दो पहलू हैं, जिनका आना-जाना लगा ही रहता है. कई दुख ऐसे होते हैं, जिनका दर्द समय के साथ धीरे-धीरे कम होता जाता है, लेकिन चाणक्य नीति के अनुसार, कुछ दुख-दर्द ऐसे होते हैं, जो आपके सौभाग्य को दुर्भाग्य में बदल सकते हैं. जीवन में घटने वाली ये ऐसी घटनाएं हैं, जिनका दर्द कभी भी कम नहीं होता.

    Chanakya Niti: बता दें कि भारत के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री और दार्शनिक रहे आचार्य चाणक्य द्वारा वर्षों पहले लिखी गई नीतियां आज के समय में भी काफी वास्तविक और उपयोगी साबित होती रही हैं. चाणक्य नीति में जीवन के कई अहम पहलुओं के विषय में बताया गया है. साथ ही ऐसी कई घटनाओं का जिक्र भी किया गया है, जो सौभाग्‍य को दुर्भाग्‍य में बदल सकती हैं. आइए जानते हैं इन घटनाओं के बारे में.

    जीवनसाथी का साथ छूटना
    Chanakya Niti: चाणक्‍य नीति के अनुसार, पति-पत्‍नी का साथ जीवन भर का होता है. वैसे तो किसी भी अवस्था में जीवनसाथी का साथ न होना दुर्भाग्य की बात ही है, लेकिन वृद्धावस्‍था में जीवनसाथी का साथ छूट जाना सुखमय जीवन को भी दुखों से भर देता है. आचार्य चाणक्य के अनुसार, उम्र के आखिरी पड़ाव में अगर पति या पत्‍नी में से कोई एक जब इस दुनिया से चला जाता है, तो बाक़ी का जीवन काफी मुश्किल भरा हो जाता है, जो सौभाग्य को दुर्भाग्य में बदल देता है.

    जमा पूंजी खो देना
    Chanakya Niti: जीवन जीने के लिए पैसे का होना बहुत ज़रूरी है और ज्यादातर लोग इसे कमाने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं. ऐसे में कभी आपकी जीवन भर की जमा पूंजी अगर कोई आपसे छीन ले, तो इससे बड़ा दुर्भाग्य कोई नहीं हो सकता. आपके लिए जीवन में इससे बुरी कोई और स्थिति नहीं हो सकती है. चाणक्य नीति के अनुसार, आपकी गाढ़ी कमाई हाथ से चले जाना आपके सौभाग्य को एक पल में दुर्भाग्य में बदल सकता है.

    Chanakya Niti: चाणक्य नीति के अनुसार मनुष्य का जीवन बदल देती होने वाली ये 3 घटनाये, पढ़िए डिटेल

    Chanakya Niti
    photo by google

    किसी और के घर में रहना
    Chanakya Niti: चाणक्य नीति के अनुसार, आपके सौभाग्य को दुर्भाग्य में बदलने की स्थिति तब भी आ सकती है, जब आपको किसी वजह से किसी और के घर में रहना पड़ता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि किसी और के घर में रहने से व्‍यक्ति को दूसरे पर निर्भर होना पड़ता है और घर के मालिक की मर्जी के हिसाब से जीना पड़ता है. जीवन में आने वाली ये परिस्थिति व्‍यक्ति का आत्‍म-सम्‍मान खत्‍म करने का काम करती है.

    https://anokhiaawaj.in/khajoor-ke-fayde-eat-dates-at-this-time-to-gain-we/
    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Most Popular

    Recent Comments