Chaitra Navratri: कन्या पूजन में करे इन वस्तुओं का दान, माता रानी की होगी कृपा

0
76
photo by google

Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्री पर कन्या पूजन में करे इन चीजों का दान, माँ दुर्गा भरेगी झोली, आएगी खुशहाली चैत्र माह की नवरात्रि का 22 मार्च को ही शुरू हो चुकी है। आज नवरात्रि का तीसरा दिन माता चंद्रघंटा को समर्पित है. आमतौर से नवरात्रि के पांचवे दिन से कन्या पूजन शुरु हो जाता है. इन कन्याओं के पूजन और इसने भोजन करने से माँ का आशीर्वाद प्राप्त होता है. ज्योतिषियों ने नवरात्रि पर अलग- अलग चीजों का दान करने का विशेष महत्व बताया गया है. तो आइये जाने कि नवरात्रि पर किन वस्तुओं का दान करना शुभ फलदायक है।

माता रानी को श्रृंगार का सामान अर्पित करे

photo by google

Chaitra Navratri: नवरात्रि के दिनों माता रानी को श्रृंगार सामग्री अर्पित करने का विशेष महत्व है। नवमी के दिन छोटी कन्याओं को लाल रंग की चूड़ियां भेट करने से आपको अच्छे घर और वर की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही माता रानी सदैव आपके पति की दीर्घायु की मनोकामना को पूरा करती है और कृपा बरसाए रहती है।

नवरात्रि के दिनों में करे मिठाई का दान

Chaitra Navratri: कन्या पूजन में करे इन वस्तुओं का दान, माता रानी की होगी कृपा

Chaitra Navratri
photo by google



Chaitra Navratri: नवरात्रि के दिनों में आप मिठाई का दान करने से बहुत लाभ मिलता है। ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि के किसी भी दिन आप गरीबों या छोटी कन्याओं को मिठाई खिलने से घर में सदैव सुख-समृद्धि का बनी रहती है और रिस्तो में मिठास बनी रहती है।

फलो का करे दान

Chaitra Navratri
photo by google


सेहत और धन से जुडी समस्याओ से छुटकारा पाने के लिए करे फलों का दान करने से व्यक्ति के स्वास्थ्य संबंधी परेशानी दूर होती हैं. इसलिए आप नवरात्र पर फलों का दान जरूर करें और ध्यान रहें कि फल खट्टे और कच्चे न हो।


कपड़ो का करे दान
Chaitra Navratri: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कपड़ों का दान करने से गरीबी का नाश होता है और असाध्य रोगों से मुक्ति मिलती है. नवरात्रि में कन्या पूजन के दौरान आप कन्यों को वस्त्र का दान कर पुण्य फल को प्राप्त कर सकते है।

कन्याओं को करे खिलौनों का दान
Chaitra Navratri: जीवन में हमेशा खुशहाली बनाये रखने के लिए नवरात्रि पर कन्याओं को खिलौनों का दान करने से जीवन में खुशहाली बनी रहती है. कन्या पूजन पर खिलौनों का दान करने का विशेष महत्व है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here