Maruti Suzuki Ertiga EMI Plan: Maruti Ertiga के मालिक बने सिर्फ 1.5 लाख रूपये में, साथ में पाए 26kmpl का अच्छा माइलेज, देखे इसके EMI प्लान, मारुति सुजुकी की टॉप सेलिंग 7 सीटर कार अर्टिगा के वीएक्सआई ऑटोमैटिक और जेडएक्सआई ऑटोमैटिक को आप महज डेढ़ लाख रुपये डाउनपेमेंट कर फाइनैंस करा सकते हैं। इसके बाद आपको कितना कार लोन लेना होगा और किस ब्याज दर से कितने दिनों के लिए कितने हजार रुपये ईएमआई बनती है, ये सारी डिटेल्स हम बताने जा रहे हैं।
देखे मारुती Ertiga की शोरूम प्राइस
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर एमपीवी मारुति सुजुकी अर्टिगा को LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे 4 ट्रिम लेवल के कुल 9 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 8.41 लाख रुपये से लेकर 12.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है।
जानिए मारुती Ertiga के सभी वेरिएंट के इंजन के बारे में

मारुति अर्टिगा को 1462 cc के पेट्रोल इंजन के साथ ही सीएनजी ऑप्शन में भी पेश किया गया है। मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध अर्टिगा के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 20.51kmpl तक और सीएनजी वेरिएंट्स की माइलेज 26.11 km/kg तक की है। चलिए, आपको अर्टिगा के दो टॉप वेरिएंट्स अर्टिगा वीएक्सआई ऑटोमैटिक और अर्टिगा जेडएक्सआई ऑटोमैटिक फाइनैंस डिटेल में डाउनपेमेंट, लोन, मासिक किस्त और इंट्रेस्ट रेट के बारे में हर जानकारी देते हैं।
देखे Maruti Ertiga VXI AT का EMI प्लान और डाउन पेमेंट

मारुति सुजुकी अर्टिगा वीएक्सआई ऑटोमैटिक (Maruti Ertiga VXI AT) की एक्स शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 12,42,868 रुपये है। आप अगर मारुति अर्टिगा वीएक्सआई ऑटोमैटिक वेरिएंट को 1.5 लाख रुपये डाउनपेमेंट कर (ऑन रोड के साथ ही प्रोसेसिंग फी और फर्स्ट मंथ ईएमआई ) फाइनैंस कराते हैं और इंट्रेस्ट रेट 9 पर्सेंट रहता है तो फिर आपको कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक 10,92,868 रुपये कार लोन लेना होगा। लोन की अवधि अगर 5 साल तक है तो फिर आपको हर महीने 22,686 रुपये ईएमआई, यानी मासिक किस्त के रूप में चुकाने होंगे। मारुति अर्टिगा वीएक्सआई ऑटोमैटिक वेरिएंट फाइनैंस कराने पर आपको 5 साल में करीब 2.70 लाख रुपये रुपये ब्याज लग जाएंगे।
Maruti Ertiga सिर्फ 1.5 लाख रूपये में ले जाये घर साथ में पाए 26kmpl का अच्छा माइलेज, देखिये क्या है प्लान
देखे Maruti Ertiga ZXI AT का EMI प्लान और डाउन पेमेंट

मारुति सुजुकी अर्टिगा जेडएक्सआई ऑटोमैटिक (Maruti Ertiga ZXI AT) की एक्स शोरूम कीमत 12.09 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 13,65,660 रुपये है। आप अगर मारुति अर्टिगा जेडएक्सआई ऑटोमैटिक को डेढ़ लाख रुपये डाउनपेमेंट (ऑन रोड चार्ज के साथ ही प्रोसेसिंग फी और फर्स्ट मंथ ईएमआई ) कर 9 पर्सेंट ब्याज दर पर फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 12,15,660 रुपये कार लोन लेना होगा। लोन की अवधि अगर 5 साल है
तो फिर आपको कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक अगले 5 साल तक के लिए हर महीने 25,235 रुपये ईएमआई, यानी मासिक किस्त के रूप में देने होंगे। मारुति अर्टिगा जेडएक्सआई ऑटोमैटिक को फाइनैंस कराने पर आपको 5 साल में करीब 3 लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे।