Monday, June 5, 2023
Homeराष्‍ट्रीयCar Driving Tips: कार चलाना सीखना चाहते हैं कौन सी बाते जानना जरुरी,जाने बेसिक बाते

Car Driving Tips: कार चलाना सीखना चाहते हैं कौन सी बाते जानना जरुरी,जाने बेसिक बाते

कार में D का मतलब क्या होता है, ड्राइविंग करने वालो के लिए यह जानना बेहद जरुरी

Car Driving Tips: कार में D का मतलब क्या होता है, ड्राइविंग करने वालो के लिए यह जानना बेहद जरुरी, कार ड्राइविंग सीखना सिर्फ शॉक की बात नहीं रह गया है बल्कि मौजूदा समय की ज़रूरत भी बन चुका है. कारें अब ज़्यादातर लोगों के जीवन का हिस्सा बनती जा रही हैं. ऐसे में अगर आप 18 साल से ऊपर हैं और अभी तक कार चलानी नहीं सीखी है तो सीख लेनी चाहिए.

कार ड्राइविंग सीखना है तो कुछ बेसिक बाते आपको जानना जरुरी
Car Driving Tips: कार ड्राइविंग सीखना सिर्फ शॉक की बात नहीं रह गया है बल्कि मौजूदा समय की ज़रूरत भी बन चुका है. कारें अब ज़्यादातर लोगों के जीवन का हिस्सा बनती जा रही हैं. ऐसे में अगर आप 18 साल से ऊपर हैं और अभी तक कार चलानी नहीं सीखी है तो सीख लेनी चाहिए. कार ड्राइविंग सीखने के लिए सबसे ज़रूरी है कि आपको उसके बेसिक्स के बारे में पता हो. वैसे तो कार ड्राइविंग के बहुत से बेसिक्स हैं लेकिन इस लेख में हम आपको केवलकार ड्राइविंग सीखना के बारे में बताएं.

Car Driving Tips

कार में क्या होता है A, B, C और D सिस्टम ?
Car Driving Tips: जब कार ड्राइविंग सीखने की बात हो रही हो तो A का मतलब होता है- एक्सीलेरेटर पैडल, B का मतलब होता है- ब्रेक पैडल, C का मतलब होता है- क्लच पैडल और D का मतलब होता है- डेड पैडल. इन सभी के अलग-अलग काम है. A, B, और C के बारे में हो सकता है कि बहुत से लोग जानते हों लेकिन D (डेड पैडल) के बारे में कम लोग ही जानते हैं.

क्या काम करता है डेड पेडल?

Desi Jugaad: किसान शस्ख ने लगाया कुरण्ड तोड़ने वाला जुगाड़,देखे कुरण्ड तोड़ने

Car Driving Tips: कार चलाना सीखना चाहते हैं कौन सी बाते जानना जरुरी,जाने बेसिक बाते

Car Driving Tips: डेड पैडल, जैसा कि इसके नाम से पता चलता है कि यह एक डैड यानी की बिना किसी काम का पैडल है. लेकिन, असल में इसका एक बड़ा काम है, आप अपने बाएं पैर को आराम देने के लिए इसपर रख सकते हैं. दरअसल, ड्राइविंग के दौरान बाएं पैर का बहुत ज़्यादा इस्तेमाल नहीं होता है. बाएं पैर का इस्तेमाल क्लच दबाने और रिलीज करने के लिए किया जाता है.

डैड पेडल
Car Driving Tips: ऐसे में जब-जब क्लच दबाना या रिलीज करना होता है तब-तब ही बाएं पैर का इस्तेमाल होता है. यह तब किया जाता है जब गियर शिफ़्ट करने होते हैं. यानी, ज़्यादातर समय आपका बायां पैर खाली रहता है. तो इसे आराम देने के लिए बहुत सी कारों में डैड पेडल बना दिया जाता है, जो क्लच पैडल के ठीक बराबर में बाईं ओर दिया जाता है.

कार मर क्या है A, B, C का काम?
Car Driving Tips: कार को एक्सीलेरेट करने के लिए एक्सीलेरेटर पैडल होता है, कार को रोकने के लिए ब्रेक पैडल पैडल होता है. इन दोनों के लिए दाएं पैर का ही इस्तेमाल किया जाता है. वहीं, गियर बदलने के लिए क्लच पैडल का इस्तेमाल होता है, इसके लिए बायां पैर काम में लिया जाता है.

Car Driving Tips

समझिए बेसिक जानकारी
हर कार में A,B और C तो आपको देखने को मिलेगा लेकिन कुछ कारों में D नहीं होता है. अब सबसे पहले समझिए A यानि एक्सलरेटर, कार को आगे या पीछे मूव करने के लिए आपको एक्सलरेटर की जरूरत होगी.

इब B का मतलब तो आप सभी समझ गए होंगे ये ब्रेक के लिए है. वहीं C क्लच के लिए हुआ. अब कार की एबीसी तो आपके समझ में आ गई लेकिन D क्या होता है ये जानना भी जरूरी है. हालांकि डी सभी कारों में नहीं होता है, फिलहाल आ रही कुछ कारों जैसे ह्युंडई के लगभग सभी मॉडल्स और मारुति की कुछ कारों में आपको डी देखने को मिलेगा.

Hyundai Exter 2023: सिर्फ 11000 रुपये में शुरू हुई बुकिंग, जबरदस्त इंजन के साथ निशाने पर होगी Tata Punch

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments