Monday, June 5, 2023
Homeलाइफ & स्टाइलCancer :इन 3 लक्षणों से पता चलता है लिवर कैंसर,जाने कैसे

Cancer :इन 3 लक्षणों से पता चलता है लिवर कैंसर,जाने कैसे

Cancer :लिवर कैंसर एक बहुत ही गंभीर बीमारी है जो कि शुरुआती में कुछ भी सिम नहीं देती है लेकिन बाद में यह बहुत ही ज्यादा खतरनाक होती है। शुरुआती दिनों में अगर इसके सिंपल मिले और इसे पहचान लिया जाए तो इस बीमारी से बचा जा सकता है

अमेरिकन कैंसर सोसायटी ने लिवर Cancer के तीन संकेतों के बारे में बताया है जो देखने में बहुत सामान्य है, लेकिन ये कैंसर का खतरा पैदा करते हैं।

Cancer :अगर आपको भी ऐसे लक्षण दिखाई दे तो आपको जरूर जाकर चेक कराना चाहिए। अगर आप शुरुआती दिनों में चेक करा लेते हैं तो आपकी जान बच सकती है।

Cancer
Cancer photo by google

Cancer :इन 3 लक्षणों से पता चलता है लिवर कैंसर,जाने कैसे

बिना किसी वजह से वजन का कम होते जाना

भूख का अचानक से कम होते जाना

बिना खाए या बेहद कम खाकर भी पेट का भरा-भरा महसूस होना।

ये तीन संकेत लिवर की किसी भी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकते हैं।

लिवर Cancer के अन्य गंभीर संकेत
कुछ भी खाने या बिना खाए भी उलटी आना या मिचली का बने रहना

लिवर में सूजन दाहिनी ओर की पसलियों के नीचे दर्द का महसूस होना

बढ़ी हुई प्लीहा, बाईं ओर की पसलियों के नीचे महसूस होना।
पेट में दर्द जो दाहिने कंधे तक जाए।

पेट में सूजन या पेट में पानी का भरना

स्किन पर खुजली और ड्राइनेस अथवा सोराइसिस का होना
त्वचा और आंखों का पीला पड़ते जाना-पीलिया।

Cancer
photo by google

अन्य लक्षणों में बुखार, पेट का अत्यधिक बढ़ जाना, नसों का स्किन पर उभरना और हल्की सी चोट पर भी खून का निकलना।

https://anokhiaawaj.in/honda-electric-scooter-honda-electric-scooter-will/
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments