Wednesday, May 31, 2023
HomeऑटोमोबाइलRoyal Enfield खरीदना हुआ अब बहुत ही आसान,Bike की कीमत में मिलेगी...

Royal Enfield खरीदना हुआ अब बहुत ही आसान,Bike की कीमत में मिलेगी अब Royal Enfield की बुलेट

Royal Enfield खरीदना हुआ अब बहुत ही आसान,बाइक की कीमत में मिलेगी अब रॉयल एनफील्ड की बुलेट

Royal Enfield ने अपनी नई बुलेट हंटर 350 को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। माना जा रहा है कि इसे इसी महीने लॉन्च किया जाएगा। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी बिक्री जुलाई से शुरू होगी। ये कंपनी के साथ अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक भी होगी। अब इस बुलेट का फोटो सामने आया है।

Royal Enfield classic 350 Bullet Down Payment and Loan EMI Calculator -  सिर्फ 11 हजार देकर घर ले आएं चमचमाती रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, बाकी इतने  रुपए की EMI में चुकाएं
Royal Enfield

फोटो को देखकर लग रहा है कि कंपनी ने इस रेट्रो डिजाइन दिया है। इसका फ्यूल टैंक बजाज कावासाकी कैलेबर से काफी मिलता नजर आ रहा है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की तुलना में इसका डिजाइन थोड़ा हल्का नजर आ रहा है।

हालांकि कम कीमत के चलते ये टू-व्हीलर बाजार में अपनी अलग पहचान बना सकती है। ये देखने में पावरफुल होगी और इसमें राइडिंग को मजेदार बनाने वाले फीचर्स भी मिलेंगे। कंपनी लंबे समय से रॉयल एनफील्ड हंटर की टेस्टिंग कर रही थी। बाइक की नई क्लियर इमेज को देखकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं

कितनी पावरफुल होगी। खासकर जो लोग महंगी रॉयल एनफील्ड नहीं खरीद पाते, उनके लिए ये बढ़िया ऑप्शन बन सकती है। ऐसे में आप कोई नई दमदार बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तब उस पर फिलहाल ब्रेक लगा लीजिए।

ब्रैंड न्यू J प्लेटफॉर्म पर तैयार हुई Royal Enfield

हंटर 350 को मीटियॉर 350 और नई क्लासिक 350 की तरह ही ब्रैंड न्यू J प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया गया है। इसमें क्लासिक और मीटियॉर वाला ही 349cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा। ये इंजन 20.2bhp का पावर और 27Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है।

हंटर 350 को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किए जाने की खबर है। इसका एग्जॉस्ट साउंड थोड़ा स्पोर्टी होगा, जिससे कि राइडर को इस रोडस्टर बाइक में भी स्पोर्टी बाइक वाली फील आए। इसमें ट्रिपर नैविगेशन की सुविधा भी दे सकती है

सेफ्टी के लिए डुअल चैनल ABS

हंटर 350 के लुक और फीचर्स की बात करें तो इस रेट्रो नेकेड बाइक में सर्कुलर हेडलैंप और रियर व्यू मिरर के साथ ही राउंड शेप का फ्यूल टैंक, छोटा एग्जॉस्ट और राउंड शेप के टेललैंप और टर्न इंडिकेटर दिखेंगे। रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में डुअल रियर शॉक अब्जॉर्बर और फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन देखने को मिलेंगे

इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक के साथ ही डुअल चैनल एबीएस जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिखेंगे। हंटर 350 को सिंगल सीट के साथ ही वायर स्पोक और अलॉय व्हील्ज जैसे दोनों ऑप्शन में पेश किया जाएगा।

1.30 लाख रुपए कीमत होने का अनुमान

माना जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड हंटर 350 कंपनी की सबसे किफायती बाइक होगी। हालांकि, अब तक इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। क्योंकि ये कंपनी का नया प्रोडक्ट है

ऐसे में इसे ज्यादा कॉम्टिशन नहीं मिले इसके लिए इसकी कीमत को कम रखा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी शुरुआती कीमत करीब 1.30 से 1.40 लाख रुपए होगी।

LIC Share Price: LIC के शेयर में आया चढ़ाव,खरीदोगे तो फायदे में रहोगे,जानिए

Smartphone :- आ गया है ब्रांडेड स्मार्टफोन्स मार्केट में बवाल मचा रहे है देखे इनके फीचर्स,कीमत

Dal Makhani :-घर में बनाये रेस्टोरेंट जैसी स्वादिस्ट दाल मखनी,जाने पूरी विधि,सामग्री

Agnipath Scheme : रक्षा मंत्री ने “अग्निपथ योजना का किया” ऐलान, 4 साल के लिए सेना में युवाओं को मिलेगी नौकरी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments