Portable Air Conditioner Under Rs 2000 में, जो न सिर्फ सस्ता है बल्कि मिनटों में पूरे कमरे को ठंडा कर सकता है.
नई दिल्ली. Portable Air Conditioner Under Rs 2000: गर्मी का सीजन आ चुका है. जैसे-जैसे तपती गर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे लोगों की परेशानियां भी बढ़ती जा रही हैं. इतनी गर्मी पड़ रही है कि कूलर भी जवाब दे रहे हैं. एयर कंडीशनर ही है, जिससे गर्मी से राहत पाई जा सकती है. AC भी घर के हर कोने को ठंडा नहीं कर पाता है. ऐसे में हम आपको ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो न सिर्फ सस्ता है बल्कि मिनटों में पूरे कमरे को ठंडा कर सकता है.

हम जिस प्रोडक्ट की बात कर रहे हैं, वो मिनी एयर कंडीशनर (Mini Air Conditioner) है या फिर उसे पर्सनल एयर कंडीशनर (Personal Air Conditioner) भी कहा जा सकता है. यह पावरबैंक जितना छोटा है, यानी इसे कहीं भी ले जा सकते हैं. यह छोटा सा मिनी AC शानदार कूलिंग करता है. यह आपके वर्कप्लेस को मिनटों में ठंडा कर सकता है.
Portable Air Conditioner Price
Ubersweet Portable Air Conditioner की लॉन्चिंग प्राइज 3,524 रुपये है, लेकिन इसको Amazon से 1,949 रुपये में खरीदा जा सकता है. यानी इस पर 45 परसेंट का डिस्काउंट मिल रहा है. अगर आप इसे एक्सेस करना चाहते हैं तो आप इसे यूएसबी केबल की मदद से चला सकते हैं आप इसे लैपटॉप या सीधे पावर से भी एक्सेस कर सकते हैं. इसके साथ एक स्टैंड मिलता है, जिससे AC को आसानी से एडजस्ट किया जा सकता
Tata Harrier, Safari, Nexon, Tiago, Tigor पर 45000 रुपये तक का Offer, कीमत 5.37 लाख रुपये से शुरू
Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने एक्टर सलमान खान को बताया ‘खास दोस्त’, आमिर खान पर कही ये बात
Office Tips: ऑफिस में भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना इंक्रीमेंट पर पड़ेगा बुरा असर
Black spot on feet: पैरों के काले धब्बों को कम करने के लिए, अपनाएं यह घरेलू उपाय