Solar Light: गर्मियों के मौसम में पंखा,लाइट,कूलर, AC सभी चीजों का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है.
आज के समय में बिना कूलर के भी कोई नहीं रह पाता .और इस कारण बिजली का बिल भी ज्यादा आने लगता है.AC, के इस्तेमाल से तो बिजली का बिल काफी ज्यादा संख्या में आता है. ऐसे में हम आपके लिए जानकारी लेकर आए है, जिससे आपका बिजली का बिल कम हो जाएगा. जी हा, अब आप Amazon से सोलर लाइट खरीद सकते है,जो सूरज की उर्जा से चार्ज होगा और रात में आपके घर में बिजली देगा.
इसमे आपको motion सेंसर,सोलर पैनल और एक लाइट सेंसर मिलेगा.इसको आप फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते है. यह कई ऑनलाइन वेबसाइट पर उपलब्ध है.इसकी बैटरी सूरज की ऊर्जा से चार्ज होती है. इसे आप रात में इस्तेमाल कर सकते है.
इसमें सोलर पैनल उपलब्ध है. इसे आप दीवार पर लगाकर इस्तेमाल कर सकते है.इसमें मोशन सेंसर उपलब्ध है, जो अपने आप काफी कार्य कर लेता है.यह 1000लुमेन के साथ आता है.इसमें 100 एलईडी लाइट और तीन मोड मिलेंगे. साथ ही इसे IP65 रेटिंग दी गई है.और इस पर बारिश में भी कोई असर नहीं होगा.
इसमे 1800mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी द्वारा इसमें तीन इंटेलिजेंट लाइटनिंग मोड दिए गए है.पहले डिम लॉन्ग लाइट मोड दिया गया है. यदि कोई लाइट के पास नहीं है तो यह डिम लाइट देगी. यदि कोई लाइट के पास आता है तो इसमें मंद प्रकाश मिलेगा. यदि कोई 15 सेकंड के बाद चला जाएगा तो यह मंद प्रकाश ऑन कर देता है.
Recharge Plan: मात्र 225 रुपए का रिचार्ज और जीवनभर के रिचार्ज से मुक्ति, जानें इस ऑफर के बारे में
जानिए कीमत
Amazon, से इसे ₹349 में आप खरीद सकते है.इस सोलर लाइट के द्वारा आपका बिजली का बिल भी कम आएगा