Monday, June 5, 2023
HomeमनोरंजनFree OTT Play Premium: एक सब्सक्रिप्शन में पाए 12 OTT Platform वेब...

Free OTT Play Premium: एक सब्सक्रिप्शन में पाए 12 OTT Platform वेब सीरीज बिलकुल फ्री

OTT Play Premium:एक सब्सक्रिप्शन में पाए 12 OTT Platform वेब सीरीज बिलकुल फ्री एक सब्सक्रिप्शन में फ्री पाए वेब सीरीज सब्सक्रिप्शन, ओवर द टॉप यानि ओटीटी जैसे कि नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, एमएक्स प्लेयर, जी5 और सोनी लिव पर फिल्म और वेब सीरीज देखने वाले दर्शकों के लिए खुशखबरी है. एक ऐसा प्लेटफॉर्म लॉन्च हुआ है, जहां एक सब्सक्रिप्शन में 12 से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म देखने का मजा लिया जा सकता है।

News Desk India: एक सब्सक्रिप्शन में पाए 12 OTT Platform वेब सीरीज फ्री, डिजिटल की दुनिया तेजी से बदलती है. यहां हर दिन हर पल कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है. सिनेमा के लिहाज से देखा जाए तो डिजिटलाइजेशन का बहुत ज्यादा फायदा हुआ है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, एमएक्स प्लेयर, जी5 और सोनी लिव जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के आने के बाद दर्शकों को समझ में आया कि असली सिनेमा क्या होता है. उससे पहले बॉलीवुड जो भी कूड़ा परोस देता, लोग उसे ही अच्छा मानकर देख लेते थे. अपने वहां स्टार कल्चर चलता था. एक स्टार के लाखों फॉलोवर्स होते, जो उनकी फिल्मों को बिना सोचे बिचारे देख कर थियेटर में सीटियां और तालियां बजाते थे

Free OTT: If you want to watch movies and web series for free, then install  these 5 apps, you will get a wealth of content here - discountwalas

OTT Platform Webseries

वक्त बदला, ओटीटी प्लेटफॉर्म के आने के बाद दर्शकों के नए तरह के सिनेमा स्वाद लग गया. बड़ी संख्या में लोग थियेटर में जाकर फिल्म देखने की बजाए ओटीटी पर वेब सीरीज देखने लगे. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के सब्सक्रिप्शन बढ़ने लगे. उनकी कमाई करोड़ों में होने लगी. लेकिन अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स के लिए अलग-अलग सब्सक्रिप्शन लेने की वजह से दर्शकों की जेब ढीली होने लगी है. अब इसका भी एक तोड़ आ गया है. एक ऐसा प्लेटफॉर्म लॉन्च हुआ है, जहां एक नहीं 12 से अधिक ओटीटी प्लेटफॉर्म्स एक ही सब्सक्रिप्शन में देखे जा सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म का नाम ओटीटी प्ले प्रीमियम है. इसे 10 जून को लॉन्च किया गया है।

OTT Play Premium

ओटीटी प्ले प्रीमियम के जरिए अभी तक स्ट्रीमिंग सर्विस का कंटेंट सर्च करने और सजेस्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन अब इसे पूरी तरह स्ट्रीमिंग सर्विस में बदल दिया गया है. इसके सब्सक्रिप्शन मॉडल में 12 भारतीय और विदेशी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का शामिल किया गया है. इसमें सोनी लिव, जी5, लायंसगेट प्ले, सन नेक्स्ट, शेमारूमी, क्यूरियोसिटी स्ट्रीम, शॉर्ट्सटीवी और डॉक्यूबे जैसे देसी प्लेटफॉर्म्स शामिल हैं. इसके साथ हॉलमार्क मूवीज नाउ, डस्ट, फ्यूज प्लस और टेस्टमेड प्लस नाम के चार इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म्स शामिल हैं, जिनके अभी तक अपने देश में कोई उपलब्धता नहीं थी. इन सभी प्लेटफॉर्म्स की फीस सुनकर हैरानी होती है किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म की सब्सक्रिप्शन फीस कितनी है, ये हर दर्शक के लिए मायने रखता है. ऐसे में आपको बता दें कि ओटीटी प्ले प्रीमियम के सब्सक्रिप्शन की शुरूआत 50 रुपए प्रति महीने से होती है. यदि आप एक साल का सब्सक्रिप्शन एक साथ लेते हैं, तो आपको इससे भी ज्यादा सस्ता पड़ेगा. देखा जाए तो इस तरह का प्रयोग ओटीटी की दुनिया में किसी क्रांति की तरह है. अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स के लिए सब्सक्रिप्शन लेना दर्शकों के लिए बहुत भारी पड़ रहा था. उनकी जेब ढ़ीली हो रही थी. ऐसे में इसे शुरूआत के रूप में देखा जा सकता है. आने वाले वक्त यदि ऐसे ही दूसरे प्लेटफॉर्म्स भी लॉन्च हुए तो ये दर्शकों के हित में रहेंगे. लोगों के लिए मंनोरंजन सस्ता हो जाएगा। वीडियो देखने के लिए क्लिक करे

Sahara India: सहारा के निवेशकों को मिलेगा पूरा पैसा वापस, जानिए क्या है नियम

Geert Wilders Exclusive : नूपुर शर्मा के सपोर्ट में उतरे डच गिर्ट विल्डर्स,मुस्लिम देशों को लगाया फटकार1

Rahul Gandhi: ED अफसर से राहुल गाँधी ने किया सवाल,जानिए पूरी खबर

विक्की कौशल ने विदेश में कर ली दूसरी शादी,कैटरिना है परेशानी में,जानिए पूरी सच्चाई

Smoky Corn Recipe: रोटी और पराठे के साथ बहुत लाजवाब लगती है स्मोकी कॉर्न,जानिए विधि

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments