Business Idea: कम लागत वाला ये बिजनेस कराएगा लाखों में कमाई, सरकार से 90% तक मिलता है लोन

google image
Business Idea:(anokhi aawaj) कम लागत वाला ये बिजनेस कराएगा लाखों में कमाई, सरकार से 90% तक मिलता है लोनजैसा कि आपने जानते हैं कि करोना महामारी के कारण कई लोगों की रोजगार चली गई है ऐसे में अगर आप अपना खुद का कोई बिजनेस शुरू कर सकते हैं लेकिन आपके पास पैसे नहीं है तो मैं आज आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया बताऊंगा जिसे शुरू करने के लिए सरकार की तरफ से आपको 90% का लोन मिल जाएगा अब आपके मन मे सवाल आएगा क्या ऐसा कौन सा बिजनेस आइडिया है जहां आप को सरकार की तरफ से सरकारी मदद मिलेगी अगर आप इसके बारे में जानने की इच्छुक हैं तो मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि इस पोस्ट को आगे तक पढ़े-क्या Hyundai Elantra को भारत से बंद किया गया?, कंपनी की वेबसाइट से डिटेल हटायी गई
आज हम बात कर रहे हैं सुबह के नाश्ते पोहा बनाने के बिजनेस की. कोरोना के बाद स्वास्थ्य को लेकर भी लोग जागरूक हुए हैं. पोहा को न्यूट्रिटिव फूट माना जाता है. पोहा को ज्यादातर नाश्ते के रूप में खाया जाता है. इसे बनाना और पचाना दोनों आसान होता है और इसकी डिमांड भी बहुत ज्यादा है I

कम निवेश से शुरुआत
यही वजह है कि पोहा का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में आप पोहा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इसे मामूली निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं. यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसके बिना लोगों का सुबह का नाश्ता अधूरा रहता है. हम आपको बता रहे हैं पोहा बनाने की यूनिट के बारे में बताऊंगा इसके डिमांड भी हमेशा बाजार में बनी रहती है लोग बड़े ही चाव से खाते हैं
फीसदी तक लोन मिल जाएगा
खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन की एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मुताबिक, पोहा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में करीब 2.43 लाख रुपये की लागत आती है. इसमें 90 फीसदी तक आपको लोन मिल जाएगा. ऐसे में आपको पोहा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के बिजनेस की शुरुआत करने के लिए करीब 25,000 रुपये का इंतजाम करना होगा.
कितनी जगह की जरूरत
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए करीब 500 वर्ग फुट की जगह की जरूरत पड़ती है. एक पोहा मशीन, भट्टी, पैकिंग मशीन और ड्रम समेत छोटे-मोटे सामानों की जरूरत पड़ेगी. केवीआईसी की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस बिजनेस की शुरुआत में थोड़ा कच्चा माल लाएं, फिर इसकी मात्रा धीरे-धीरे बढ़ाते जाएं. इस तरह अनुभव भी अच्छा मिलेगा, साथ ही बिजनेस भी बढ़ेगा.
कमाई कितनी होगी
vv vvvप्रोजेक्ट शुरू करने के बाद आपको कच्चे माल लेना होगा. इस पर करीब 6 लाख रुपये खर्च हो जाएंगे. इसके अलावा आपको लगभग 50 हजार रुपये खर्च करने होंगे. इस तरह आप लगभग 1000 क्विंटल पोहा का प्रोडक्शन करेंगे. जिस पर कॉस्ट ऑफ प्रोडक्शन 8.60 लाख रुपये आएगी. आप 1000 क्विंटल पोहा लगभग 10 लाख रुपये में बेचा जा सकता है. यानी आपको करीब 1.40 लाख रुपये की कमाई हो सकती है.
vक्या Hyundai Elantra को भारत से बंद किया गया?, कंपनी की वेबसाइट से डिटेल हटायी गई
UP Crime News:जंगल में पड़ी है तेरी बहन, लेआ, आरोपी ने युवती का किया रेप
Russia Ukraine War:जानिए किसने कहा, राष्ट्रपति पुतिन की हत्या कर दी जाए!
UP board Examination2022: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी तेज, स्कूल कर रहे यह लापरवाही
MP WEATHER UPDATE: तीन तरफ की हवाओं से घिरा प्रदेश, 12 जिलों में हो सकती है झमाझम बारिश
Bhagalpur Bomb Blast:एक-एक कर कई बम धमाके, 4 की मौत, 12 गंभीर