Business Idea: कम कीमत में शुरू करे ‘बटेर पालन’ होगी अच्छी कमाई, जानिए डिटेल

0
73
photo by google

Business Idea: कम समय में अधिक मुनाफा देगा ‘बटेर पालन’ होगी मोटी कमाई, जाने नफे-नुकसान का गणित आज कल हर कोई जल्द से जल्द अमीर होना चाहता है. इसी लिए आज कल के युवा जल्द ही मालामाल होने के लिए तै तरह के व्यवसाय करते है। आज हम आपको ऐसे ही कम समय में मालामाल होने वाले बिजनस आइडिया के बारे में बताने वाले है। यहां हम बात कर रहे है बटेर पालन (Quail Farming) की।आप मात्र 50 हजार के निवेश से साल में लगभग 7-8 लाख रुपये आसानी से कमा सकते हैं। इसके बहुत सारे स्वस्थ्य लाभ भी हैं। यूपी-बिहार के युवा इसकी फार्मिंग बड़े ही चाव से कर रहे है। आइए जानते है इस बिजनस से जुड़े नफे-नुकसान का गणित।

हर महीने होंगी 1.50 लाख की कमाई


Business Idea
photo by google


Business Idea: आपको बटेर पालन शुरू करने के लिए लगभग 50 हजार रूपये की आवश्यकता पड़ेगी। जिसमे से 20 हजार रुपये में 3 हजार बटेर के चूजे मिल जाएंगे।इन चूजों को बड़ा होने में करीब 35-40 दिन लगते हैं। एक बटेर मार्केट में 40-60 रुपये तक बिकता है. वहीं 3 हजार बटेर के चूजों को पालने में लगभग 30 हजार रुपये का दाना भी लग जाता है। इस तरह एक बार में 50 हजार रुपये लगाकर आप लगभग 1.5 लाख आसानी से कमा सकते हैं।

Business Idea: कम कीमत में शुरू करे ‘बटेर पालन’ होगी अच्छी कमाई, जानिए डिटेल


एक साल में 8 बार कर सकते है बटेर फार्मिंग

photo by google



Business Idea: आपकी पहली बटेर की लाट बिक जाने के बाद आप अपने पुरे फार्म की साफ सफाई कर और फिर इसके 4-5 दिनों बाद इसमें नए चूजे डालें इस तरह आप साल में लगभग 8 बार बटेर के चूजे के लाट को बेच कर मुनाफा कमा सकते है। मतलब आपको हर साल 8 लाख रुपये का सिर्फ मुनाफा होगा। हालांकि, आपको कुछ खर्च बटेर के लिए इंफ्रास्ट्रक्टर तैयार करने में भी लग जाएगा। इस तरह आप सालाना 7.5 लाख का मुनाफा आसानी से कमा सकते है।

पौष्टिक तत्वों से भरपूर है बटेर का मांस


Business Idea: बटेर फार्मिंग में आपको सिर्फ मुनाफा ही नहीं होगा, बल्कि इससे शरीर भी बेहद फायदे होते हैं। इसके मांस को पौष्टिकता से भरपूर होता है। इसे शरीर की शक्ति बढ़ाने के लिए खाया जाता है। यह खाने में तो स्वादिष्ट होता ही है, इसको खाने से शरीर में गर्माहट बढ़ती है। इतना ही नहीं, यह इम्युनिटी को भी बढ़ाता है। यह एक बेहतर आहार माना जाता है।

बटेर के अंडो फास्फोरस और आयरन की भरपूर मात्रा

photo by google

Business Idea: दोस्तों अगर आप बटेर के अंडों का भी बिजनस भी करते है तो आपको अच्छा लाभ होगा। क्योकि बटेर का अंडा करीब 30 ग्राम का होता है, जो बटेर के वजन का करीब 10वां भाग होता है। वहीं मुर्गी का अंडा उसके वजन के सिर्फ 3 भाग के बराबर होता है। बटेर के अंडों में फास्फोरस और आयरन अधिक मात्रा में पौआ जाता है। एक मादा बटेर करीब 6-7 हफ्ते में वयस्क हो जाती है और अंडे देने लगती है। यह साल भर में 280 से 290 अंडे दे सकती है। जिससे आप अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here