Business Idea:भारत में ज्यादातर किसान पारंपरिक रूप से खेती करते हैं और वह सब्जियों और अनाज की खेती साथ ही साथ फल की खेती करते हैं. लेकिन कुछ ऐसे पल भी होते हैं जिनकी रोपाई आप एक बार करेंगे तो आपको कई सालों तक मोटी कमाई करने का लाभ मिलेगा.
ऐसे फल में आता है अनानास की खेती भी जो कि एक कैक्टस प्रजाति का सदाबहार फल है. आपको बता दें कि अनानास की खेती आपको मोटी कमाई करने का एक खास मौका दे सकता है. अनानास की खेती किसी भी महीने में कर सकते हैं लेकिन अगर आपको अधिक उत्पादन चाहिए तो आप मई से जुलाई तक के बीच इसकी रोपाई करें.

Business Idea:आजकल भारत में बड़े पैमाने पर अनानास की खेती होने लगी है. अब बता दे की भारत में हर साल 1496000 टन के ऊपर होने लगी है. आजकल भारत के अधिकतर इलाकों में अनानास की खेती होती है लेकिन अधिकतर इसका उत्पादन आंध्र प्रदेश केरल त्रिपुरा मिजोरम पश्चिम बंगाल और असम में होता है.
आजकल उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश और बिहार में भी अच्छे आमदनी के लिए किसान अनानास की खेती करते हैं. आइए जानते हैं अनानास की खेती करने का सबसे अच्छा तरीका-
Business Idea: कम कितम में शरू करे इस फल की खेती, हर महीने होगी लाखों रुपए की कमाई,जानिए कैसे

Business Idea:इसकी खेती के लिए जल निकासी वाली बलुई दोमट मिट्टी या फिर रेतीली दोमट मिट्टी का उपयोग किया जाता है. अनानास की रोपाई के समय आपको नमी वाले वातावरण की बहुत जरूरत होती है साथ ही साथ जैसे-जैसे अनानास बैठेगा आपको भरपूर पानी देना होगा.
भारत में दो बार अनानास की रोपाई होती है पहली रोपाई जनवरी से मार्च के बीच और दूसरी मई से जुलाई के बीच होती है.

Business Idea:अनाज की बुवाई के लिए खेत में गहरी जुताई आपको करना होगा साथ ही साथ सॉरी कड़न करना होगा. इसके बाद आप मिट्टी में गोबर की साड़ी खारिया कंपोस्ट खाद डालकर मिला लें और आखिरी जुताई का काम भी कर ले.

Business Idea:अनानास की खेती के लिए समय-समय पर निराई गुड़ाई का काम करते रहिए साथ ही साथ ध्यान रहे कि उसमें खरपतवार ना रहे वरना फसल खराब हो जाएगा.
अनानास की खेती के लिए आप इसमें समय समय पर खाद डालते रहें वरना आपका फसल ठीक से नहीं होगा. अनानास का फल बेहद अच्छे कीमतों पर बेचता है आप इसको बेचकर काफी अच्छा लाभ कमा सकते हैं.