Sunday, May 28, 2023
Homeमध्यप्रदेशBuilding meterial :महंगा होगा सपनों का आशियाना बनाना,बालू के कीमतों में हुई...

Building meterial :महंगा होगा सपनों का आशियाना बनाना,बालू के कीमतों में हुई जबरदस्त उछाल, जाने ताजा रेट1o

Building meterial :एक तरफ जहां महंगाई तेजी से बढ़ रही है वहीं दूसरी तरफ लोगों की मुश्किलें भी तेजी से बढ़ने लगी है। कच्चे फलों और सब्जियों के साथ-साथ अन्य कई तरह के उत्पादों की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो गई है जिससे आम लोगों की परेशानियां तेजी से बढ़ने लगी है।

आपको बता दें कि अब सपनों का आशियाना बनाना काफी ज्यादा महंगा होने वाला है क्योंकि बालू के कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। बालू का कीमतों में बढ़ोतरी होने से निर्माण कार्य ठप हो गए हैं।

कारोबारियों का कहना है कि बालू की किल्लत (cost of sand) के कारण बीते दो महीने में सीमेंट, छड़, स्टील आदि की मांग 90 प्रतिशत तक घट गई है। भवनों का निर्माण कार्य बंद होने से वायरिंग का काम (wiring work) भी मंदा पड़ गया है।

Price Of Building Materials Increased By 40 Percent In Gorakhpur - यूपी:  आशियाना बनाने के सपनों पर महंगाई की मार, 40 फीसदी तक बढ़ गए भवन निर्माण  सामग्रियों के दाम - Amar
Building meterial

Building meterial :हजारों करोड़ का कारोबारा प्रभावित

बालू के रेट ज्यादा होने से इलेक्ट्रिक सामानों की बिक्री (sales of electric goods) भी 70 प्रतिशत तक कम हो गई है। वहीं दूसरी तरफ भलाई का काम जिन लोगों ने पूरा करा लिया है वह लोग वालों को क्यों में बढ़ोतरी होने के कारण फ्लोरिंग का काम नहीं करा पा रहे हैं।

यानी बालू की कमी (lack of sand) की बाजार पर भारी पड़ रही है। रिपोर्ट के अनुसार राजधानी में हर माह तकरीबन एक हजार करोड़ की छड़ और सीमेंट का कारोबार होता था। यानी बालू के कारण हर महीने 900 करोड़ का कारोबार खत्म हो गया है। एक तरफ जहां घर बनाने वाले अन्य सामानों की कीमतों में कमी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ वालों के कीमतों में उछाल हुई है बालू की कीमतें दोगुनी हो गई है।

सामग्री एक माह पहले दाम वर्तमान में

सीमेंट 320-360 280-320
सरिया 42-64 57-84
स्टील 73-88 58-70

Poision Tree: इस पेड़ से दुरी बनाये रखे,अँधा होने के साथ जान भी जा सकती है,जानिए इसके बारे में

Roti Ke Totake : रोटी के ये उपाय बदल सकते हैं आपकी किस्मत, हो जाएगा चमत्कार

Indian Army Recruitment:10 वी पास के लिए Army में निकली बम्पर भर्ती,जानिए कैसे करे आवेदन

विवाह में हो रही है देरी तो करें ये उपाय करते ही पूरी हो जाएगी सच्‍चे जीवनसाथी की तलाश! तुरंत आजमाए

Mukesh Ambani का फिर चला दांव, Reliance करने जा रही विदेश में अब तक की ये सबसे बड़ी डील

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments