Wednesday, May 31, 2023
Homeराष्‍ट्रीयSidhu Moosewala  हत्याकांड में शूटर संतोष जाधव को किया गिरफ्तार,20 जून तक भेजा...

Sidhu Moosewala  हत्याकांड में शूटर संतोष जाधव को किया गिरफ्तार,20 जून तक भेजा रिमांड पर

Sidhu Moosewala Murder Case:सिद्धु मूसेवाला हत्याकांड में शूटर संतोष जाधव को किया गिरफ्तार,20 जून तक भेजा रिमांड पर, पंजाबी सिंगर और कांग्रेसी नेता सिद्दू मूसेवाला की विगत दिनों हत्या हो गई थी। इस मामले में गिरफ्तारी का दौर जारी है। इसी क्रम में संतोष जाधव नामक युवक को गुजरात के कच्छ से गिरफ्तार किया गया है। इस गिरफ्तारी के बाद इस मामले में अब तक 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। संतोष जाधव को पुणे, पंजाब और मुंबई पुलिस के संयुक्त प्रयास से गिरफ्तार किया गया। 

Pune News: शॉर्प शूटर संतोष जाधव गिरफ्तार,पुणे ग्रामीण पुलिस को कामयाब -  Hindi e news Paper Online | Latest News Hindi | VSRS News

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने संतोष को रविवार देर शाम अदालत में प्रस्तुत किया और उसे 20 जून तक के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। संतोष के साथ-साथ पुलिस ने उसके एक साथी नवनाथ सूर्यवंशी को भी पकड़ा है। जांच एजेंसियों का मानना है कि संतोष जाधव की गिरफ्तारी के बाद इस हत्याकांड से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य सामने आ सकते हैं।

बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताया गया

रिपोर्ट के अनुसार संतोष जाधव बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताया गया है और वर्ष 2021 में पुणे जिले के मंचर पुलिस थाने में एक हत्या के सिलसिले में उसकी गिरफ्तारी की गई थी। पिछले 1 वर्ष से वह फरार चल रहा था। 2021 के पुणे हत्याकांड के बाद संतोष यादव को आसरा देने वाले सौरभ महाकाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इससे पहले मूसेवाला की  हत्या से पहले उसकी रेकी करने वाले युवक संदीप उर्फ केकड़ा की भी गिरफ्तारी की जा चुकी है।

Poision Tree: इस पेड़ से दुरी बनाये रखे,अँधा होने के साथ जान भी जा सकती है,जानिए इसके बारे में

Roti Ke Totake : रोटी के ये उपाय बदल सकते हैं आपकी किस्मत, हो जाएगा चमत्कार

Indian Army Recruitment:10 वी पास के लिए Army में निकली बम्पर भर्ती,जानिए कैसे करे आवेदन

विवाह में हो रही है देरी तो करें ये उपाय करते ही पूरी हो जाएगी सच्‍चे जीवनसाथी की तलाश! तुरंत आजमाए

Mukesh Ambani का फिर चला दांव, Reliance करने जा रही विदेश में अब तक की ये सबसे बड़ी डील

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments