KTM RC125 बाइक का इंजन और फीचर्स
इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 125 सीसी का इंजन मिलता है जिसकी क्षमता 14.5 bhp की अधिकतम पावर और 12 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है यह बाइक 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है और इसमें कंपनी ARAI द्वारा सर्टिफाइड 41 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज उपलब्ध कराती है इस बाइक में कंपनी ने 157 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया है
एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के अलावा यामाहा (Yamaha) और केटीएम (KTM) जैसी कंपनियों की एक से बढ़कर एक बाइक मौजूद हैं। जिनमें जे आज हम आपको केटीएम आरसी 125 (KTM RC 125) के बारे में आपको बताएंगे।

KTM RC125 बाइक का फाइनेंस प्लान
इस बाइक को कंपनी ने 1,89,542 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में पेश किया है इसके साथ ही इसकी ऑन रोड कीमत 2,16,469 रुपये पर पहुँच जाती है और अगर आओ इस बाइक को इस कीमत के साथ एक साथ नही खरीद सकते है
यह भी पढ़े iPhone को उस्का देंगा OnePlus का शानदार स्मार्टफोन,फोटू क्वालिटी देख DSLR की उड़ेंगी ‘Smile’
तो इसके लिए हम आपको बता दे की आप हर महीने की आसान किस्तो के साथ इसे अपने घर खरीद कर ला सकते है जिसमे आप कुछ रुपये का डाउन पेमेंट देना होगा और बैंक की मदद से आपको लोन मिल जायेगा जिसकी डिटेल से जानकारी आपको निचे मिल जाएगी
ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर की माने तो कंपनी की आकर्षक लुक वाली एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक केटीएम आरसी 125 (KTM RC 125) को आप 25 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर अगर खरीदते हैं। तो बैंक आपको 9.7 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 1,91,469 रुपये का लोन उपलब्ध करा देती है। यह लोन आपको 3 वर्ष यानी कि 36 महीनों के लिए मिलता है

इस बाइक को खरीदने के लिए आपको बैंक की मदद से 1,91,469 रुपये का लोन मिल जाता है साथ ही बैंक आपको 9.7 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर लोन देता है आप 25 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर अगर खरीदते हैं यह लोन आपको 3 वर्ष यानी कि 36 महीनों के लिए मिलता है और इसे चुकाने के लिए आपको हर महीनें 6,151 रुपये की EMI देनी होती है
Bolero का खात्मा करेगी Tata Sumo की गाड़ी, देखे फीचर्स और कीमत