Breaking News Rewa: रीवा लोकायुक्त एसपी गोपाल धाकड़ के नेतृत्व आज पहली कार्रवाई रीवा संभाग के सिंगरौली जिले में भू अर्जन कार्यालय में पदस्थ लिपिक ₹20000 रिश्वत लेते पकड़ा गया । वही लोकायुक्त ने आज दूसरी कार्रवाई रीवा जिले के अपर कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ लिपिक सहायक ग्रेड 3 आशुतोष मिश्रा को 3500 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रैप किया गया है।
बता दें कि शिकायतकर्ता मनीष कुमार प्रजापति निवासी बेलवा बढ़गैयान तहसील सिरमौर जिला रीवा 3 अगस्त 2022 को लोकायुक्त कार्यालय रीवा में शिकायत की थी कि उसे विवाह प्रमाण पत्र की आवश्यकता है।
जिसके लिए उसने 23 जून को कलेक्टर कार्यालय में आवेदन जमा किया था किंतु उसे आज दिनांक तक विवाह प्रमाण पत्र नहीं दिया गया विवाह प्रमाण पत्र बनाने के बाद में अपर कलेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह के कार्यालय में पदस्थ बाबू आशुतोष मिश्रा द्वारा ₹6000 रिश्वत की मांग की जा रही है।
Breaking News Rewa

Breaking News Rewa:और धमकी दी जा रही है यदि पैसा नहीं दोगे तो तुम्हारा आवेदन निरस्त कर देंगे पूर्व में आरोपी लिपिक ₹1000 ले चुका है उसके बाद भी विवाह प्रमाण पत्र बनाकर नहीं दे रहा है ₹35 अभी और रिश्वत की मांग की जा रही है।
Breaking News Rewa:शिकायत का सत्यापन कराने के बाद लोकायुक्त एसपी ने लोकायुक्त निरीक्षक प्रवेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम भेजकर रिश्वतखोर बाबू आशुतोष मिश्रा को 3500 रूपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है आरोपी बाबू खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए अग्रिम कार्यवाही जारी है।