Wednesday, May 31, 2023
Homeमध्यप्रदेशBreaking News: तेज रफ्तार बस ने एक बाइक सवार युवक को उतारा...

Breaking News: तेज रफ्तार बस ने एक बाइक सवार युवक को उतारा मौत के घाट,पढ़ें पूरी खबर

Breaking News: SCTSL की एक बेलगाम बस के द्वारा हैवानियत भरे अंदाज में एक दर्दनाक हादसे को अंजाम देने का मामला सामने आया है। इस दर्दनाक हादसे का एक वीडियो (Video) भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है, जिसमें इस दर्दनाक हादसे के मंज़र देखकर दहला जाएंगे।

ये दर्दनाक हादसा मंगलवार को सतना जिले के रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला-बमीठा NH में कोरिगवां मोड़ पर हुआ।

दर्दनाक हादसा: ये है पूरा घटनाक्रम

Breaking News: इस दर्दनाक हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि सतना स्मार्ट सिटी SCTSL की बस (MP19 P2811) जब बेला-बमीठा NH में बेलगाम होकर तेज रफ्तार से दौड़ रही थी तो कोरिगवां मोड़ के पास ही इस बस ने दोनों बाइक सवारों को चपेट में ले लिया।

Breaking News

Breaking News: ये दोनों बाइक सवार कोरिगवां मोड से अंदर जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे, तभी ये हादसा हुआ। इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।

Breaking News: नेशनल हाईवे पर बाइक सवार युवक की मौत का सबब बनी सतना स्मार्ट सिटी की बस हादसे के बाद जलती बाइक को काफी दूर तक घसीटते ले गई। इस हादसे का एक वीडियो अब सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि किस प्रकार से बस जलती बाइक को घसीटते हुए तेजी से दौड़ रही है।

Breaking News: तेज रफ्तार बस ने एक बाइक सवार युवक को उतारा मौत के घाट बाइक सवार युवक की मौत का सबब बनी सतना स्मार्ट सिटी की बस,पढ़ें पूरी खबर

यह है पूरा घटनाक्रम

Breaking News: मंगलवार को बेला-बमीठा नेशनल हाईवे पर रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के कोरिगवां मोड़ पर तेज रफ्तार बस (MP19 P2811) ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया था। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया था।

Breaking News: मृतक की पहचान सागर कोल पिता रामाश्रय कोल (20) निवासी ग्राम जोंधी नबस्ता फैक्ट्री के पास रीवा के रूप में हुई थी। वहीं, प्रदुम कोल पिता जुगल किशोर कोल (20) निवासी ग्राम जोंधी नबस्ता फैक्ट्री के पास रीवा गंभीर रूप से घायल हो गया था। दोनों बाइक से कोरिगवां मोड से अंदर जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे, तभी सतना की तरफ से तेज रफ्तार स्मार्ट सिटी की बस ने उन्हें चपेट में ले लिया था। हादसे के बाद बाइक में आग लग गई थी।

Breaking News

दर्दनाक हादसा: आग लगी बाइक को बस 200 मीटर तक घसीटी

Breaking News: कोरिगवां मोड पर बेलगाम बस की चपेट में आने के बाद दोनों युवक लहूलुहान होकर सड़क पर इधर उधर फेंका गए, लेकिन बस के नीचे बाइक फंस गई थी और उसमें आग भी भड़क उठी थी। जिससे हादसे को अंजाम देने का बाद भी बस करीब 200 मीटर तक आग से धधकती हुई बाइक को घसीटती हुई ले गई।

दर्दनाक हादसा: मृतक व घा

Breaking News: मृतक की पहचान 20 वर्षीय सागर कोल पिता रामाश्रय कोल और घायल 20 वर्षीय प्रदुम कोल पिता जुगल किशोर कोल निवासी ग्राम जोंधी नौबस्ता फैक्ट्री के पास रीवा के रूप सामने आई है। वहीं, ये भी बताया जा रहा है कि मृतक सिंगरौली जिले में तैनात एक पुलिस अधिकारी का रिश्तेदार था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments