Wednesday, May 31, 2023
Homeमनोरंजनसबसे धासु वेब सीरीज जल्द ही आने जा रही अब तक की...

सबसे धासु वेब सीरीज जल्द ही आने जा रही अब तक की , जानिए कब होगी रीलीज़

Friday Release On OTT:दिल थाम के बैठिये आने जा रही अब तक की सबसे धासु वेब सीरीज जल्द ही, जानिए कब होगी रीलीज़,  देश में जब से कोरोना ने दस्तक दी है, लोगों का मनोरंजन का तरीका ही बदल गया है. पहले लोग हर शुक्रवार एक बढ़िया सी फिल्म थिएटर में देखकर आते थे लेकिन अब उन्होंने ओटीटी की दुनिया का लुत्फ उठाना शुरू कर दिया है. अगर आप भी ओटीटी की दुनिया में थिएटर से ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं तो हम आपके लिए लाए हैं फ्राइडे ओटीटी रिलीज की लिस्ट।

बंद कमरे में देखे कविता भाभी, सपना भाभी सहित ये सभी वेब सीरीज

मनोरंजन करे वेब सीरीज देख के

इस वीकेंड अगर आप सोच रहे हैं कि घर पर रहकर आराम करेंगे तो हम आपके इस इरादे को और मजबूत बनाने के लिए कुछ ऐसी वेब सीरीज और फिल्मों की लिस्ट लाए हैं, जो घर बैठे आपका मनोरंजन करेंगी. तो आइए डालते हैं ऐसी वेब सीरीज और फिल्मों पर एक नजर,

बोमन ईरानी देखेंगे मासूम वेब सीरीज में

अगर आप बमन ईरानी के तगड़े वाले फैन हैं तो इस शुक्रवार आपको उन्हें वेब सीरीज में देखने का मौका मिलेगा. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस शुक्रवार को फैमिली ड्रामा वेब सीरीज ‘मासूम’ (Masoom) रिलीज हो रही है. इस सीरीज की सबसे बेहतरीन बात यह है कि इससे बमन ईरानी अपना ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं. बमन के अलावा दीपक तिजोरी की बेटी समारा तिजोरी और उपासना सिंह अहम किरदारों में नजर आएंगी।

आश्रम की पम्मी पहलवान भी आएगी नजर

अगर आप बमन ईरानी के तगड़े वाले फैन हैं तो इस शुक्रवार आपको उन्हें वेब सीरीज में देखने का मौका मिलेगा. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस शुक्रवार को फैमिली ड्रामा वेब सीरीज ‘मासूम’ (Masoom) रिलीज हो रही है. इस सीरीज की सबसे बेहतरीन बात यह है कि इससे बमन ईरानी अपना ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं. बमन के अलावा दीपक तिजोरी की बेटी समारा तिजोरी और उपासना सिंह अहम किरदारों में नजर आएंगी।

LIC Share Price: LIC के शेयर में आया चढ़ाव,खरीदोगे तो फायदे में रहोगे,जानिए

Smartphone :- आ गया है ब्रांडेड स्मार्टफोन्स मार्केट में बवाल मचा रहे है देखे इनके फीचर्स,कीमत

Dal Makhani :-घर में बनाये रेस्टोरेंट जैसी स्वादिस्ट दाल मखनी,जाने पूरी विधि,सामग्री

Agnipath Scheme : रक्षा मंत्री ने “अग्निपथ योजना का किया” ऐलान, 4 साल के लिए सेना में युवाओं को मिलेगी नौकरी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments