Bollywood: परेश रावल उर्फ़ बाबू भैया और मिस इंडिया स्वरूप संपत लव स्टोरी परेश रावल उर्फ़ बाबू भैया अपने दमदार अभिनय से पॉपुलर हैं उनका हर स्टाइल दर्शकों को बहुत पसंद आता है, फिल्मों ने उन्होंने जितने अलग-अलग किरदार निभाएं है उनकी पर्सनल लाइफ भी उतने ही रंगों से भरी है परेश रावल की पत्नी का नाम स्वरूप संपत हैं. दोनों के लव स्टोरी भी बेहद दिलचस्प है. परेश रावल अपने ही बॉस की बेटी स्वरूप संपत से प्यार कर बैठे थे और उन्होंने ठान लिया था कि वो शादी करेंगे तो इसी लड़की से चाहे वो बॉस की बेटी हो या बहन

परेश रावल उर्फ़ बाबू भैया और मिस इंडिया स्वरूप संपत लव स्टोरी जरूर पढ़े दिलचस्प कहानी
Bollywood: दिलचस्प कहानी: परेश रावल ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी लव स्टोरी को लेकर खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि उन्होंने जब स्वरूप संपत को देखा तभी उन्होंने अपने दोस्त को कह दिया था कि वो इसी से शादी करेगें और इसके ठीक 12 साल बाद उन्होंने अपनी बात को सच कर दिया. परेश और स्वरूप की शादी साल 1987 में हुई थी. दोनों के दो बेटे हैं जिनका नाम आदित्य और अनिरुद्ध हैं. स्वरूप 1979 में मिस इंडिया का खिताब भी जीत चुकी हैं
Bollywood: जब उन्होंने स्वरूप को देखा तो उनके दोस्त महेंद्र जोशी भी उनके साथ थे. स्वरूप को देखते ही मैंने कहा, ये लड़की एक दिन मेरी पत्नी बनेगी. इस पर महेंद्र ने कहा तुझे पता है तू जिस कंपनी में काम कर रहा है ये आपके बॉस की बेटी हैं तो मैंने बोला, ‘किसी की भी बेटी हो, बहन हो, मां हो, मैं इसके साथ ही शादी करूंगा.’ इस घटना के दो-तीन महीनों के बाद परेश रावल ने उन्हें प्रपोज भी कर दिया.
Bollywood: उन्होंने कहा, “मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं. लेकिन ये मत कहना कि चलो पहले एक दूसरे को जानने की कोशिश करते हैं क्योंकि मैं मानता हूं आखिरी दम तक कोई किसी को समझ नहीं सकता. इसलिए टाइम खराब करने की जरूरत नहीं.”
Bollywood: परेश रावल उर्फ़ बाबू भैया और मिस इंडिया कि पढिये आनंद भरी कहानी
Bollywood: इस घटना के 12 साल रिलेसशन रहने के बाद परेश रावल और स्वरूप संपत ने शादी कर ली. दोनों आज बेहद खुशहाल शादीशुदा जिंदगी गुजार रहे हैं. स्वरूप भी कई फिल्म और टीवी सीरियल में दिखाई दे चुकी हैं. उन्होंने मशहूर कॉमेडी शो ये जो जिंदगी में काम किया है. इसके अलावा वो हिम्मतवाला, साथिया जैसी फिल्मों में भी दिख चुकी हैं.

Bollywood: फॅमिली और लाइफ स्टाइल: परेश रावल और स्वरूप संपत के दो बेटे है दोनों ही मनोरजन जगत काम के संघर्ष कर रहे क्युकी परेश जी का मन है की हम इतने बढे लोग नहीं है की उनको लॉन्ज करे, इसलिए जो बनाना चाहते है अपने काम और टेलेंट के दम पर करे अपने पापा का नाम है इसलिए नहीं, परेश रावल बहुत अचे अभिनेता के साथ साथ बहुत सकारात्मक सोच वाले इंसान है
Bollywood: वही ओ सदा जीवन जीना पसंद करते है बहेतरीन अभिनेता होने के बाद भी मैड्क्लास्स लाइफ स्टाइल में अपने परिवार के साथ दो बोटो व् अपनी पत्नी स्वरूप के साथ रहते है