Bollywood: इन एक्ट्रेस को हो गया अपने से उम्र में कम एक्टर से प्यार फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई फिल्मस्टार है जिन्होंने उम्र का ख्याल नहीं किया और शादी कर बैठे, अपने से उम्र में कम होने के बावजूद भी ये एक दूसरे को दिल दे बैठे है तो जानते है कोण है वे फिल्मस्टारl

Bollywood: बॉलीवुड एक्टर्स अक्सर अपने लव अफेयर्स को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। फिल्मों में तो सितारे अक्सर डेयरिंग स्टेप उठाते हैं, लेकिन इंडस्ट्री के कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने निजी जिंदगी में बड़े ही तूफानी काम किया है। चाहे खुद से उम्र में बड़ी एक्ट्रेस से शादी करना हो या फिर उन्हें डेट करना। बॉलीवुड के ये सितारे अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी हैं। इस लिस्ट में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) से लेकर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) तक का नाम शामिल है।
अर्जुन कपूर-मलाइका
Bollywood: 37 साल के एक्टर अर्जुन कपूर इन दिनों मलाइका अरोड़ा को डेट कर रहे हैं। मलाइका अर्जुन से 9 साल बड़ी हैं। इंडस्ट्री का ये हॉट कपल अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के प्रति अपना प्यार जाहिर करते नजर आ जाते हैं।
लंबे समय से एक्टर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा खान एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। यही वजह है कि साल 2020 से ही दोनों की शादी की खबरें मीडिया में आती रहती हैं। शुरुआत में लंबे समय तक दोनों ने इस रिश्ते को छिपाने की कोशिश की, मगर अब दोनों ही इस पर खुलकर बात करते हैं। यह कपल सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के प्रति फिलिंग्स शेयर किया करता है, यही वजह है कि एक बार फिर दोनों की शादी को लेकर चर्चा हो रही है।
अगर आप भी इस बॉलीवुड कपल की वेडिंग होते देखना चाहते हैं, तो अब आपका इंतजार खत्म हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही अर्जुन कपूर और मलाइका शादी कर सकते हैं।
रोहनप्रीत सिंह- नेहा कक्क्ड़
Bollywood: नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि इस दौरान कुछ लोगों ने कपल को उनकी ऐज गेप को लेकर भी ट्रोल किया था। बता दें कि नेहा रोहनप्रीत से 9 साल बड़ी हैं।
रोहनप्रीत कहते हैं, “हम दोनों पहली बार नेहू द व्याह गाने के सेट पर एक-दूसरे से मिले थे। मुझे नहीं पता था कि नेहा ने गाने की लाइन्स कैसी लिखी हैं। और, यह भी नहीं जानता था कि ये लाइन्स हमारी रियल लाइफ में एक दिन सच हो जाएंगी। इस गाने ने अच्छे के लिए मेरी जिंदगी बदली है।”
रोहनप्रीत सिंह आगे कहते हैं कि मेरे लिए यह पहली नजर वाला प्यार था। नेहा, एक ऐसी लड़की है जो धरती से जुड़ी है। उसे जानने के बाद मैंने प्रपोज करने का प्लान किया। एक दिन हिम्मत जुटाकर प्रपोज किया और नेहा ने हां कह दिया। शुकर है मेरे रब्बा।
Bollywood:फिल्म इंडस्ट्री की ये एक्टर जिन्होंने उम्र का ख्याल नहीं किया और एक दूसरे को दिल दे बैठे
करण सिंह ग्रोवर – बिपाशा बासु
Bollywood: इस लिस्ट में करण सिंह ग्रोवर का नाम भी शामिल है। एक्ट्रेस बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने साल 2016 में शादी रचाई थी। बिपाशा करण से 3 साल बड़ी हैं।
बिपाशा (Bipasha Basu Interview) ने इंटरव्यू में बताया, अगर अब आप मुझसे पूछें कि करण की क्या क्वालिटीज मुझे पसंद और न पंसद हैं तो मैं कहूंगी कि किसी एक चीज के लिए मैंने उससे प्यार नहीं किया. वहीं करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) ने कहा, ‘बिपाशा बाहर के साथ-साथ अंदर से भी काफी खूबसूरत हैं. उनके पास बहुत बड़ा दिल है. उनके पास जो क्वालिटी है वो हर किसी में नहीं होती है.’
Bollywood: बिपाशा बसु (Bipasha Basu Love Story) ने अपनी लव लाइफ को डिस्कस करते हुए बताया वह रिश्ते में स्पार्क बनाए रखने के लिए हफ्ते में डिनर डेट्स या आउटिंग पर बाहर नहीं जाते हैं. उन्हें इन सब की जरुरत नहीं पड़ती है. दोनों में सबसे ज्यादा रोमांटिक कौन है, इस सवाल पर बिपाशा (Bipasha Basu) ने बताया कि वह बिल्कुल भी रोमांटिक नहीं हैं. करण (Karan Singh Grover) ही रोमांटिक हैं, वह कविताएं लिखते हैं.

निक जोनास – प्रियंका चोपड़ा
Bollywood: ‘प्यार में उम्र की कोई सीमा नहीं होती’ यह कहावत प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास पर बिल्कुल सटीक बैठती है। निक जोनास खुद से 10 साल बड़ी प्रियंका पर दिल हार बैठे थे, जिसके बाद दोनों ने बड़े ही धूमधाम से शादी रचाई थी।
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से है। दोनों ने 2 दिसंबर, 2018 को उदयपुर के उम्मेद भवन में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की थी। प्रियंका और निक ने शादी के बाद एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में अपनी लव स्टोरी बताई थी।
निक ने सबसे पहले क्वांटिको में प्रियंका की को-एक्टर ग्राहम रोजर्स को मैसेज भेजा। निक ने लिखा था-प्रियंका बहुत खूबसूरत है। सितंबर 2016 में पहली बार निक ने ट्विटर पर प्रियंका को मैसेज भेजा था। इस मैसेज में निक ने लिखा था कि हमारे कुछ कॉमन फ्रेंड्स कह रहे हैं कि हमें मिलना चाहिए। इस मैसेज का निक को प्रियंका से जवाब मिला। तब प्रियंका ने लिखा था-ये मैसेज उनकी टीम पढ़ सकती है। ऐसे में वे उनके फोन पर संपर्क करें।
सैफ अली खान -अमृता सिंह
Bollywood: पटौदी खानदान के शहजादे सैफ अली खान भी खुद से बड़ी अमृता सिंह को लेकर दीवाने हो गए थे। अमृता सिंह सैफ अली खान से 12 साल बड़ी हैं।
शिरीष कुंदर-फराह खान
शिरीष कुंदर और फराह खान की उम्र में 8 साल का अंतर है। दोनों ने साल 2004 में एक-दूसरे का साथ शादी रचाई थी।

रोहमन शॉल -सुष्मिता सैन
Bollywood: सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल में उम्र में 16 साल का अंतर है। सुष्मिता और रोहमन ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था। हालांकि बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया। लेकिन फिलहाल यह दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं।