Bollywood: उर्वशी रौतेला के RP अभिनेत्री उर्वशी रौतेला इन दिनों फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहती हैं। पिछले दिनों अभिनेत्री भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में थीं। वह उनके पीछे ऑस्ट्रेलिया तक चली गई थीं और वहां से तस्वीरें और वीडियोज साझा करती थीं।

उर्वशी रौतेला के राम पोथिनेनी NOT राम पोथिनेनी अभिनेत्री से क्या है कनेक्शन?
Bollywood: अफेयर की चर्चाओं के बीच हाल ही में खबर आई कि ऋषभ पंत ने उर्वशी को सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया है। उर्वशी की लव लाइफ में रुचि रखने वाला हर व्यक्ति यह जानना चाहता है कि आखिर वह जिस आरपी को लेकर पोस्ट साझा करती हैं वह है कौन।
Bollywood: इस बीच अभिनेत्री ने बीते गुरुवार को एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस के सवालों का जवाब दे दिया। उन्होंने खुलासा किया आखिर जिस आरपी की वह बात करती थीं वह ऋषभ पंत नहीं बल्कि साउथ एक्टर राम पोथिनेनी हैं। इस दिलचस्प खुलासे के बाद फैंस भी चौंक गए हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि ये आरपी कौन हैं और क्या करते हैं।
Bollywood: उर्वशी रौतेला और राम पोथिनेनी नहीं ऋषभ पंत अभिनेत्री को लेकर काफी चर्चा में चल रही जानिए क्या है खासियत
Bollywood: आरपी का पूरा नाम राम पोथिनेनी है, वह साउथ सिनेमा के स्टार हैं। तमिल सिनेमा के बेहद स्टाइलिश एक्टर राम ने अपने 16 साल के करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। उन्होंने साल 2006 में म्यूजिकल ब्लॉकबस्टर देवदासु के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। एक्टिंग के साथ-साथ वह अपने एनर्जिटिक डांसिंग के लिए भी जाने जाते हैं।

Bollywood: तमिल फिल्मों में राम पोथिनेनी रोमांटिक किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं। बता दें कि राम मशहूर इंडियन फिल्म प्रोड्यूसर सरवन्थि रवि किशोर के भतीजे हैं। अभिनेता ने साउथ फिल्म नेनु शैलजा फिल्म में हरि का किरदार निभा कर अभिनेता ने फैंस का दिल जीत लिया था। फिर राम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक बाद एक कई हिट फिल्में देने लग। 2017 में उन्होंने ‘वुन्नादी ओकाटे जिंदगी’ और 2018 में ‘हैलो गुरु प्रेमा कोसमे’ जैसी फिल्मों में चॉकलेटी हीरो के किरदार से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है।
Bollywood: कि उर्वशी और राम पोथीनेनी डायरेक्टर बोयापति श्रीनु की एक फिल्म कर रहे हैं, जिसमें उर्वशी रौतेला भी एक स्पेशल सॉन्ग का हिस्सा हैं। बताया जा रहा है कि डायरेक्टर उर्वशी के डांसिंग टैलेंट से बहुत इंप्रेस भी हुए थे।