Tuesday, March 28, 2023
HomeमनोरंजनBollywood:प्रीति जिंटा के बचपन में ही उनके मां-बाप का साया उनके सिर...

Bollywood:प्रीति जिंटा के बचपन में ही उनके मां-बाप का साया उनके सिर उठ गया था, आज भी याद करके हो जाती है परेशान एक्ट्रेस

Bollywood एक्ट्रेस प्रीति जिंटा हिमाचल प्रदेश की रहने वाली है। प्रीति का बचपन बहुत ही कठिनाई से भरा था, क्योंकि बचपन में ही उनके मां-बाप का साया उनके सिर से उठ गया था।

photo by google

Bollywood: अपने ग्रैडपैरेंट्स के साथ रहकर प्रीति ने अपनी जिंदगी की लड़ाई लड़ी है। उनके पैरेंट्स के साथ हुए एक हादसे ने उनकी जिंदगी को हिलाकर रख दिया था। प्रीति आज भी उस मंजर को याद कर परेशान हो जाती हैं, क्योंकि इस हादसे से वह छह महीने तक सदमे में रही थीं।

photo by google

Bollywood:प्रीति जिंटा के बचपन में ही उनके मां-बाप का साया उनके सिर उठ गया था, आज भी याद करके हो जाती है परेशान एक्ट्रेस

Bollywood:प्रीति जिंटा पुराने दिनों को याद करते हुए टॉक शो ‘रॉन्देवू विद सिमी ग्रेवाल’में बताया था कि जब वह 13 साल की थीं तब उनके पापा की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी, जबकि दो साल तक उनकी मां बिस्तर पर मौत से संघर्ष करती रही थीं।

photo by google

Bollywood:प्रीति ने बताया कि एक्सिडेंट के बाद हॉस्पिटल में वह अपनी मां से तो मिलीं, लेकिन पापा वहां नहीं थे। सबने उनसे कहा था कि उनके पापा का इलाज चल रहा है। जबकि अगले दिन उन्होंने अखबार में पढ़कर जाना था कि उनके पापा इस दुनिया में नहीं रहे।

Bollywood
photo by google

Bollywood:प्रीति ने बताया था कि वह अपने पापा को देख ही नहीं पाईं थीं। उनकी मौत से उन्हें ऐसा सदमा लगा था कि वह छह महीने तक किसी से बात नहीं कीं.

https://betulmedia.com/byd-atto-3-jald-hongi-bharat-me-launch/
निचे दिए गये बटन को दबाकर शेयर करें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments