क्या आपको काले गेहूं ( black wheat ) के फायदे पता हैं?
black wheat – आजकल समय कम मिलने के कारण लोग अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते हैं। क्या आपको काले गेहूं ( black wheat ) के फायदे पता हैं? काले गेहूं ( black wheat ) के सेवन से आप खुद को शुगर, हर्ट, कैंसर, मोटापा और तनाव जैसी बीमारियों से बचा सकते हैं। अभी तक यहाँ कला गेहूं ( black wheat ) उपलब्ध नहीं था, लेकिन अब यह बिहार कृषि विश्वविद्यालय के प्रक्षेत्र में भी उपजाया जाएगा।
इस गेहूं के सामान्य गहन के आगे कई फायदे हैं। इसमें जिंक, आयरन और एंटी ऑक्सीडेंट की अधिकता होने से यह ज्यादा पौष्टिक है। यह मरीजों के लिए काफी लाभदायक है और उनके लिए भी जो स्वास्थ रहना चाहते हैं। इस गेहूं ( black wheat ) के आटे की रोटी खाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी। यह आटा बाजार के आटे की तरह म

इस काले गेहूं ( black wheat ) में एंथोसायनिन की मात्रा सौ से दौ सौ पीपीएम तक होता है और वहीँ सामान्य गेहूं में पांच पीपीएम पाई जाती है। जिस वजह से ये काले रंग का हो जाता है। जबकि बोआई के बाद जब फसल में बाली निकलती है तो वह हरा हो जाता है। परिपक्वता की स्थिति में बाली का रंग भूरा होते ही गेहूं का रंग काला दिखाई देने लगता है। इसका सेवन वाकई लाभदायक है।
यह भी पढ़ें Automobile news: iPhone 14 Pro Max की पहली तस्वीर आई सामने, डिजाइन ने बना डाला फैन्स को दीवाना
अगर काला गेहूं ( black wheat ) पर शोध का बेहतर परिणाम मिला तो राज्य में इसकी खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। किसानों को इसका बीज उपलब्ध कराया जायेगा। औषधीय गुणों से भरपूर होने के कारण बाजार में इसकी मांग भी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। जिससे किसानों को भी काफी फायदा हो रहा है।

इस संबंध में डॉक्टर अयाज सिंह (कुलपति बीएयू सबौर) ने बताया कि यह काला गेहूं ( black wheat ) का बीज राजस्थान से लाया गया है। यहां की जलवायु में इसकी उपज क्षमता क्या होगी तथा इसमें कितनी मात्रा में जिंक, आयरन और एंथोसायनिन विद्यमान है, इस पर यहां के वैज्ञानिक शोध करेंगे। शोध का बेहतर परिणाम आने पर राज्य में काले गेहूं की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि किसानों को भी इसका लाभ मिल सके।
Mahindra Scorpio SUV: खतरनाक अंदाज में आ रही Mahindra Scorpio SUV , इसी महीने लांच की तैयारी
Automobile news: iPhone 14 Pro Max की पहली तस्वीर आई सामने, डिजाइन ने बना डाला फैन्स को दीवाना
इसलिए Mukesh Ambani की पत्नी नीता अम्बानी कभी नही पहनती है सोना, ये है बड़ी वजह
NTPC Recruitment 2022: NTPC में निकली बंपर भर्ती , 90 हजार तक मिलेगी तनख्वाह ,देखिए डिटेल्स
PM Solar Panel Yojana : फ्री में लगवाएं सोलर पैनल, 20 साल तक मुफ्त में पाएं बिजली , ऐसे करें अप्लाई
black wheat – काले गेहूं के फायदे, इसकी रोटी खाने से दूर कर सकते है ये बीमारियाँ…