Bigg Boss 16 :टीवी का चर्चित और विवादित शो बिग बॉस का दर्शक हर साल बेसब्री से इंतजार करते हैं। शो में फैंस को सेलेब्स अलग में नजर आते हैं। बिग बॉस में भयंकर लड़ाई से लेकर जबरदस्त रोमांस तक सबकुछ देखने को मिलते है।
ऐसे में फैंस की दिलचस्पी शो को लेकर कुछ ज्यादा ही रहती हैं, लेकिन हाल ही में शो के नए सीजन को लेकर एक निराश कर देने वाली खबर आई थी कि इस साल बिग बॉस देर से शुरू होगा।
हालांकि, ये खबरें अब सिर्फ कोरी बकवास ही निकलीं। साथ ही बिग बॉस को लेकर नई अपडेट्स भी सामने आई हैं, जो शो के स्टार्ट होने से जुड़ी हैं।
Bigg Boss 16:कुछ दिनों पहले बिग बॉस के सीजन 16 को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ी थी कि शो इस साल हमेशा की तरह अक्टूबर में शुरू न होकर दिसंबर में होगा, जिसकी वहज रिएलटी शो झलत दिखला जा को बताया गया क्योंकि उस वक्त इसकी शुरुआत होगी और मेकर्स दोनों का टाइम क्लैश नहीं करवाना चाहते हैं।
Bigg Boss 16 :जल्द TV पर दिखेगा बिग बॉस 16 का ग्रैंड प्रीमियर,नजर आ सकते है ये लोग पढ़िए डिटेल

इस खबर के आने के बाद फैंस काफी निराश थे, लेकिन अब ये खबरें झूठी साबित हो गई हैं। साथ ही नई डेट्स भी लीक हो गई हैं
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बिग बॉस 16 अपने तय समय के अनुसार इस साल अक्टूबर में ही ऑन एयर होगा।
Bigg Boss 16:‘बिग बॉस ओटीटी’ अगस्त 2022 से वूट पर स्ट्रीम होगा तो वहीं बिग बॉस 16 इस साल 16 अक्टूबर से टीवी पर प्रीमियर होगा, जिसे सलमान खान ही होस्ट करेंगे। हालांकि, आटीटी के होस्ट को लेकर अभी कुछ साफ नहीं हो पाया है।
पिछला सीजन करण जौहर ने होस्ट किया था, लेकिन इस बार उनकी जगह ओटीटी के लिए फराह खान, रणवीर सिंह और करण कुंद्रा का नाम सामने आ रहा है, लेकिन मेकर्स ने अभी कुछ पक्का नहीं किया है।
Bigg Boss 16: ये सेलेब्स आएंगे नजर-
बिग बॉस 16 के लिए कई सेलेब्स के नाम इन दिनों वायरल हो रहे हैं, जिनमें अर्जुन बिजलानी, दिव्यांका त्रिपाठी, मुनव्वर फारूकी, शिवांगी जोशी, फैजल शेख, जन्नत जुबैर, मुनमुन दत्ता, टीना दत्ता, शिवम शर्मा, पूनम पांडे, अजमा फल्लाह, , आकांक्षा जुनेजा, जैद दरबार, बसीर अली, आरूषी दत्ता, केविन अल्मासिफर, कैट क्रिस्टियन और जय दुधाने के नाम शामिल हैं। हालांकि, अभी कंटेस्टेंट्स की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।