Mahindra ने दिया ग्राहकों के दिल को बड़ा झटका Scorpio-N की कीमत में हुए बड़े बदलाव,जानिए कितनी महँगी हुई SUV साल 2023 में ऑटो सेक्टर में काफी बदलाव हुए है जिसमे गाड़ियों की कीमतों में भी भरी इजाफा हुआ है जिसके चलते महिंद्रा की सभी SUV की कीमते बाद गयी है आइये जानते है महिंद्रा ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी Scorpio-N की कीमतों में बढ़ोतरी की है। यह कंपनी द्वारा इस साल की पहली कीमत बढ़ोतरी है।
Mahindraकंपनी ने पिछले साल ही 2023 से कीमतों में बढ़ोतरी की घोषण की थी। कीमतों में बदलाव के बाद अब Scorpio-N 1 लाख रुपये महंगी हो गई है। कंपनी ने कीमतों में वृद्धि के लिए बढ़ते इनपुट और परिचालन लागत को कारण बताया है।
कितनी महँगी हुई Scorpio-N

Mahindraआइये जानते है कीमतों में कितने बदलाव हुए है तो चलिए बता दें कि Scorpio-N के अलग-अलग वेरिएंट की कीमतों में 15,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक का इजाफा किया गया है। स्कॉर्पियो-एन के जेड8 4-व्हील ड्राइव वेरिएंट की कीमत में 1.01 लाख रुपये की सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की गई है। पहले इस वेरिएंट की कीमत 19.94 लाख रुपये थी। अब इसकी कीमत बढ़कर 20.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।
Mahindra ने दिया ग्राहकों के दिल को बड़ा झटका Scorpio-N की कीमत में हुए बड़े बदलाव,जानिए कितनी महँगी हुई SUV टॉप-एंड वेरिएंट जेड8एल 4-व्हील ड्राइव की कीमत सबसे कम बढ़ोतरी की गई है। अब इस वेरिएंट की कीमत 24.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इंजन के अनुसार कीमतों में बढ़ोतरी की बात करें तो पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी बेस वेरिएंट की कीमतों में की गई है। वहीं टॉप वेरिएंट की कीमतें सबसे कम बढ़ाई गई हैं। बेस वेरिएंट की कीमतों में 65000 रुपये से 75,000 रुपये का इजाफा किया गया है।
Mahindra Scorpio-N को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में लाया गया है। इसका 2.0 टर्बो पेट्रोल इंजन 200 बीएचपी की पॉवर के साथ 270 एनएम का टार्क देता है। वहीं 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन दो स्टेट विकल्प में मिलता है। इसका लोवर वर्जन 132 बीएचपी पॉवर और 300 न्यूटन मीटर का टार्क देता है। वहीं इसका हायर वर्जन 175 बीएचपी व 370 न्यूटन मीटर टार्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैन्युअल व 6-स्पीड ऑटोमेटिक का विकल्प दिया गया है।
Mahindra की कीमत में हुए बड़े बदलाव,जानिए कितनी महँगी हुई SUV

Mahindra Scorpio-N को 2X2 के साथ 4X4 ड्राइवट्रेन विकल्प में भी उपलब्ध किया गया है। 4X4 ड्राइवट्रेन ऑप्शन के साथ नई Scorpio-N एक बेहतरीन ऑफ-रोड एसयूवी साबित हो सकती है। महिंद्रा Scorpio-N को लैडर फ्रेम चेसिस पर बनाया गया है। यह Scorpio-N को काफी ज्यादा रफ एंड टफ ऑफ-रोड एसयूवी बनता है। ऑफ-रोडिंग का शौक रखने वालों को यह एसयूवी निराश नहीं करती है। महिंद्रा Scorpio-N के बेस वेरिएंट Z2 की कीमत अब 12.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।