Bhojpuri New Song: खेसारी लाल के नए गाने हसीना ने ठंड में छुड़ाए पसीने, खेसारी लाल यादव का नया गाया हसीना यूट्यूब के ट्रेंडिंग लिस्ट शामिल है. इस गाने को सिर्फ 2 दिन में 7 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. फैंस को ये गाना काफी पसंद आ रहा है.
Bhojpuri New Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं खेसारी लाल यादव. उनके सभी गाने सुपरहिट होते हैं. अब इसी लिस्ट में उनका नया गाना हसीना भी शामिल हो गया है. गाने को खेसारी लाल यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है और लिखा है ये है शादियों का सीजन और खेसारी लाल यादव ले आया है अपना नया गाना ‘हसीना’ तो नाचो ऐसा कि ठंड में भी छूट जाए पसीना.
नया गाना भी हुआ रिलीज़
Bhojpuri New Song: ये आइटम सॉंग शादियों के सीजन का टॉप ट्रेंडिंग सॉन्ग बन रहा है. इस सॉन्ग में खेसारी लाल यादव के साथ अभिनेत्री यामिनी सिंह की जोड़ी है. गाने में यामिनी सिंह का लुक और उनकी अदाएं लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ा रही हैं. यामिनी खेसारी लाल और दर्शकों पर बिजली गिरा रही हैं. इस गाने की गिनती खेसारी लाल के ब्लॉकबस्टर गानों में की जा रही है. बता दें, खेसारी के इस गाने को रिलीज़ होने के महज 2 दिन में 7 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यूट्यूब पर ये आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है.
Bhojpuri New Song: खेसारी लाल यादव का नया गाना हुआ रिलीज़ ,‘हसीना’ तो नाचो ऐसा कि ठंड में भी छूट जाए पसीना.

खेसारी लाल के सुपरहिट गाने
Bhojpuri New Song: खेसारी लाल के हिट गानों में ‘पागल बनाइबे’ शामिल है. इसमें उनकी जोड़ी प्रियंका सिंह के साथ नजर आ रही है. इसे गाने को को 331 मिलियन बार देखा जा चुका है. वहीं अनिशा पांडे और अंतरा सिंह के साथ खेसारी का गाना ‘लहंगा लखनऊआ’ भी खूब हिट हुआ था. सोशल मीडिया पर ये गाना छाया रहा था. खेसारी लाल यादव का गाना ‘नथुनिया’ भी लोगों को खूब पसंद आता है. इसके अलावा खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का हिट गाना ‘सज के सवर’ भी जबरदस्त हिट रहा था. इस गाने को 400 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.