फिट रहना कौन पसंद नही करता और जब बार फिल्मी सितारों की हो तो बॉलीवुड, टॉलीवुड से लेकर भोजपुरी सितारों तक अपने आप को फिट रखने के लिए तरह तरह के काम करते रहते है। हर सितारा खुद को फिट रखने के लिए जिम में घंटों पसीना बहा रहा है। इसी में एक नाम भोजपुरी हसीना पूनम दुबे (Poonam Dubey) का भी है, जो अपने लेटेस्ट वर्कआउट वीडियो को लेकर लाइमलाइट में आ गई हैं।

पूनम दुबे ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद का एक वीडियो (Poonam Dubey Video) पोस्ट किया है। इस क्लिप में हसीना, पीच और ब्लैक कलर का जिम वियर पहन हैवी वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्हें परफेक्ट अंदाज में डेडलिफ्ट के रैप्स मारते देखा जा रहा है। एक्ट्रेस का ये वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और लोग इसपर ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं।
वीडियो पोस्ट कर पूनम दुबे ने कैप्शन में लिखा है,’फाइनली वर्क प्रोग्रेस में है। 20 किलो की प्लेट्स के साथ 20 किलो बार। लेकिन 40 किलो के साथ डेडलिफ्ट प्रॉपर तरीके से नहीं हो पाई, मगर मैंने अपना बेस्ट दिया।’ वहीं इसपर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है,’आप इसी तरह से हमेशा फिट रहें।’ दूसरे ने लिखा, ‘मान गए क्या फिगर है आपका?’ एक अन्य लिखते हैं,’मैडम ऐसे ही वर्कआउट वीडियोज पोस्ट कर हमे मोटिवेट करते रहिए।’
लापता पालतू तोता मिला, परिवार ने 50 हजार के बदले 85 हजार रुपये का दिया इनाम
LIC Policy – अपने बच्चे के नाम पर खुलवाएं ये पॉलिसी, मिलेंगे 54 लाख रूपये से भी ज्यादा फायदा