Tuesday, March 21, 2023
Homeलाइफ & स्टाइलBeauty tips:आपके होंठ गुलाब के जैसे कोमल हो जाएंगे,बस करे एक काम

Beauty tips:आपके होंठ गुलाब के जैसे कोमल हो जाएंगे,बस करे एक काम

Beauty tips:आपके होंठ गुलाब की पंखुड़ी के जैसे कोमल हो जाएंगे,बस यह घरेलु नुस्खा अपनाए

होंठ चेहरे की खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा देते हैं। और अगर होंठ अच्छे हैं तो यह आपके चेहरे को पूरा लुक देता है। आज के समय में बहुत से लोग मोटे और भरे हुए होंठ पसंद करते हैं। इसलिए वह सर्जरी भी करवाते हैं। लेकिन आम आदमी के हिसाब से यह सर्जरी है। वहीं यह सर्जरी न सिर्फ आपको नुकसान पहुंचाती है, बल्कि इससे आपकी जान को भी खतरा होता है। ऐसे में सर्जरी करना भी जोखिम भरा हो सकता है। ऐसे में आप सर्जरी की जगह घरेलू नुस्खे भी अपना सकते हैं।

clove oil लौंग का तेल :- लौंग के तेल के इस्तेमाल से आप अपने होठों को मोटा और खूबसूरत बना सकते हैं। इस तेल का इस्तेमाल करते समय थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है। हमेशा लौंग के तेल को लिप बाम में मिलाकर इस्तेमाल करें। इसके अलावा आप 1 चम्मच शहद में लौंग का तेल मिलाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

beauty tips

होठों को और चमकदार, खूबसूरत दिखाने के लिए आप उस जगह पर मॉइस्चराइजर क्रीम लगा सकती हैं। इससे आपके होंठ फटेंगे नहीं और होठों की नमी भी बनी रहेगी। इसके लिए आप लिप बाम का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपके होठों पर नमी बनी रहेगी और आपके होंठ बेहद खूबसूरत दिखेंगे।

cinnamon दालचीनी :- आप अपने होठों की त्वचा के लिए भी दालचीनी के तेल का उपयोग कर सकते हैं। जब आप होठों पर दालचीनी का तेल लगाते हैं तो आपको हल्की जलन महसूस होगी, लेकिन कुछ समय बाद आपको खूबसूरत होंठ जरूर मिलेंगे।

मेंथॉल ट्रिक Menthol trick

होठों को मोटा और खूबसूरत दिखाने के लिए आप अपने होठों पर मेन्थॉल ट्रिक अपना सकते हैं। इससे आपके होठों में कोई समस्या नहीं होगी। इससे आपके होंठ बहुत ही नर्म, खूबसूरत और खूबसूरत भी नजर आएंगे।

नीता अंबानी पीती है 3 लाख रुपए की चाय, भारत धन कुबेर की पत्नी जानिए क्या खासियत है उस चाय की..

Copper Vessel Water Benefits: आयुर्वेद और विज्ञान के मुताबिक-तांबे के बर्तन में पानी पीने के होते हैं ये गजब के फायदे

निरहुआ के इस विडियो ने Shilpi Raj के वायरल MMS का तोड़ा रिकॉर्ड

निचे दिए गये बटन को दबाकर शेयर करें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments