Beauty Care Tips: हम आपको एक ऐसा होममेड फेस पाउडर बनाने की जानकारी दे रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आप अपनी स्किन को आसानी से क्लीन कर सकते हैं.
Beauty Care Tips: फेस पर मुंहासे, एक्ने, पिगमेंटेशन और धूप की वजह से होने वाली टैनिंग आदि चेहरे की सारी खूबसूरती को खराब कर देते हैं. ऐसे में केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स यूज करने की बजाए अगर आप होममेड फेस पाउडर का इस्तेमाल करें तो इससे स्किन को काफी फायदा मिलता है. ऐसा होममेड फेस पाउडर बनाने की जानकारी दे रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आप अपनी स्किन को आसानी से क्लीन कर सकते हैं. इस फेस पाउडर में एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद हैं जो त्वचा को किसी भी तरह के नुकसान से बचाने का काम करते हैं. इससे त्वचा में एजिंग की समस्या समय से पहले नहीं होती और ये त्वचा को हाइड्रेटेड भी रखते हैं.

Beauty Care Tips चेहरे पर यदि कोई पुराने दाग-धब्बे हैं तो उन्हें भी इस फेस पाउडर के इस्तेमाल से हल्का किया जा सकता है. जानिए, इस फेस पाउडर के फायदे और बनाने का तरीका होममेड फेस वॉश पाउडर के फायदे
फेस पाउडर में इस्तेमाल होने वाला संतरे के छिलके का पाउडर त्वचा पर प्राकृतिक ब्लीच के रूप में काम करता है. दरअसल, संतरे में विटामिन-सी होता है, जो त्वचा के रंग को निखारता है.Beauty Care Tips यह फेस पाउडर एंटी बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर होता है जो त्वचा को संक्रमण से बचाने में सक्षम होता है. इसके नियमित इस्तेमाल से मुहासों के दाग को आसानी से दूर किया जा सकता है और स्किन को स्पॉटलेस बनाया जा सकता है.
होममेड फेस वॉश पाउडर बनाने के लिए समग्री
संतरे के छिलके का पाउडर- 1 बड़ा चम्मच
गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर-1 बड़ा चम्मच
मुल्तानी मिट्टी- 1 छोटा चम्मच
हल्दी- 1 चुटकी
गुलाब जल- जरूरत के अनुसार
होममेड फेस वॉश पाउडर बनाने की विधि Beauty Care Tips
संतरे के छिलकों को फेंकने के बजाय उन्हें धूप में सुखाकर उसका पाउडर बना लें. इसी तरह से गुलाब के फूल की पंखुड़ियों को भी घर में ही सुखा कर उनका पाउडर बना लें. इस मिश्रण में मुल्तानी मिट्टी, हल्दी और गुलाब जल डालें और इसे मिलाकर पेस्ट बना लें.इस तरह करें

ये भी पढ़े-Chaitra Navratri 2022 : नवरात्रि में भूल से भी न करें ये काम,नहीं तो पूरे साल रहेगी पैसे की किल्लत
प्रयोग
चेहरे को साफ कर लें और पोछ लें. अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 2 मिनट के लिए छोड़ दें. अब आहिस्ता-आहिस्ता चेहरे को मलें. आपको इस फेस पाउडर को चेहरे पर लगा कर सुखाने की आवश्यकता नहीं है. आप 5 मिनट तक अच्छी तरह से चेहरे को मलें और फिर साधारण पानी से चेहरे को धो लें. आप इस फेस पाउडर का इस्तेमाल साबुन या फेस वॉश के स्थान पर कर सकते हैं. इसे लगाने के बाद आपको चेहरे पर साबुन या फेस वॉश लगाने की जरूरत नहीं. इस बात का ध्यान रखें कि आंखों के आसपास या फिर कान के अंदर इस फेस पाउडर का इस्तेमाल न करें. अगर आपके चेहरे पर इंफेक्शन है तो आपको इस फेस पाउडर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
Kia Carens MPV भारत में हुई लॉन्च, किससे होगा मुकाबला, क्या है कीमत
इस शहर में मात्र 84 रुपए में मिल रहा है शानदार घर,, खरीदने के लिए टूट पड़े लोग!
Neem Benefits: नीम को लेकर भारत में हुआ बड़ा खुलासा, इस खतरनाक बीमारी में मिलेगी राहत
Nita ambani की फोन की कीमत सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश,इस कंपनी का फ़ोन यूज़ करती है Nita ambani
सुकन्या समृद्धि योजना: मात्र 250 रूपए में खुलवाए बेटी के नाम यह खाता,मिलेगा अच्छा ब्याज
क्या आप जानते है Nita Ambani कितना महंगा पानी पीती है..? और कहा से आता है..आज जान लीजिये
Mukesh Ambani: जानिए सुबह से रात तक, मुकेश अंबानी अपने दिन के 24 घंटे कैसे बिताते हैं
Business idea: आप भी कर सकते हो 1 रुपए वाली पेप्सी बनाने का Business हो जाओगे माला-माल, जानिए कैसे