Baroda UP Bank Recruitment: बड़ोदा यूपी बैंक में 205 पर भर्ती, 9000 रुपए सैलरी, barodaupbank.in पर करें आवेदन

google image
Baroda UP Bank Recruitment: बड़ोदा यूपी बैंक ने 205 रिक्तियों को भरने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। Baroda यूपी बैंक की इस भर्ती के जरिए अप्रेंटिस के कुल 205 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों 9000 रुपए प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा। योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट barodaupbank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।Baroda यूपी बैंक की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च को शुरू हुई है और अभ्यर्थी 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन जमा करा सकते हैं।
ध्यान रखें कि इस भर्ती में सिर्फ उत्तर प्रदेश में काम करने के इच्छुक अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी को एक बार ही शामिल होने का मौका मिलेगा।

आयु सीमा – 18 से 28 वर्ष।
आवेदन शुल्क – सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए 450 रुपए और एससी/ एसटी के लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर देना होगा।
बड़ोदा यूपी बैंक भर्ती 2022 में ऐसे करें आवेदन:
Baroda यूपी बैंक की वेबसाइट barodaupbank.in पर जाएं।
यहां होम पेज पर दिख रही करियर टैब पर क्लिक करें।
अब लिंक ‘ONLINE APPLICATION LINK FOR ENGAGEMENT OF APPRENTICES’ पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन लिंक खुलेगा। यहां अपना रजिस्ट्रेशन कराएं।

इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा कराएं।
आवेदन पूरा होने के बाद हार्ड कॉपी प्रिंट आउट करके अपने पास रखें।
सिंगरौली- नगर निगम उपयंत्री प्रवीण गोस्वामी की डिग्री को लेकर फिर उठे सवाल
Skimming : क्या है स्किमिंग? अपराधी इसके जरिए आपके खाते से चुरा लेते है पैसे
MP School News: एक्सीलेंस स्कूल प्रवेश परीक्षा को लेकर 8 के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर, जानिए ?
UP Election: PM Modi चाय वाले, प्रधानमंत्री पहुंचे चाय की दुकान में, ली चाय की चुस्की!
Singrauli News- रेत, गिट्टी व बजरी के अवैध करोबार से फल – फूल रहा अजहरुद्दीन
MP News: अब “चाय पर चर्चा” की तो मिलेगी सजा
SBI की ‘पहली उड़ान’ से बदलें बच्चे का भविष्य, बैंक से यूं मिलेगा मुनाफा
MP School News: एक्सीलेंस स्कूल प्रवेश परीक्षा को लेकर 8 के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर, जानिए ?
Skimming : क्या है स्किमिंग? अपराधी इसके जरिए आपके खाते से चुरा लेते है पैसे
Burning Train : धू-धू कर जल उठी यात्रियों से भरी पैसेंजर ट्रेन, कई घायल