Bank Update : वित्त मंत्री ने किया ऐलान! Bank निजीकरण को लेकर तैयार सरकार, करोडो ग्राहकों को लगा जोरदार झटका भारत में राज कर रही मोदी सरकार अब देशभर के कई बैकों का निजीकरण करने जा रहा है. इस साल सरकार एक और सरकारी बैंक को बेचकर प्राइवेट बना रही है. इस विषय पर अब तेजी से काम शुरू हो गया है. अगर आपका भी Government Bank में खाताधारक है। तो जान लें कि अब कौन से बैंक का निजीकरण होने जा रहा है. दीपम सचिव द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार IDBI Bank के निजीकरण करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
IDBI बैंक के विनिवेश की प्रकिया
Bank Update :केंद्र सरकार ने कहा कि IDBI बैंक के विनिवेश की प्रकिया अपने निर्धारित रणनीतिक बिक्री प्रक्रिया के अनुसार चल रही है. उन्होंने मीडिया में आई उन खबरों को ख़ारिज किया। जिनमें कहा जा रहा था कि IDBI का विनिवेश टल सकता है. इस बार इस बैंक का निजीकरण जल्द ही हो सकता है.

दीपम सचिव तुहीन कांत पांडेय ने किया ट्वीट
Bank Update :भारतीय निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग ने बताया की यह प्रकिया बैंक में हिस्सेदारी की बिक्री अभिरुचि पत्र EoI के चरण से आगे निकल गई है. इसके साथ ही दीपम सचिव तुहीन कांत पांडेय ने ट्वीट किया है कि विभिन्न EOI मिलने के बाद लेनदेन अब पूर्व से तय की गयी प्रक्रिया के अनुसार ही आगे की और अग्रसर हो रहा है.
सरकार को जनवरी में ही रणनीतिक बिक्री के लिए बोलिया मिली
Bank Update :बैंक निजीकरण को लेकर आई बड़ी खबर, करोडो खाताधारक को लगा जोरदार झटका ,देखें पूरी खबर

Bank Update :भारत सरकार को IDBI बैंक में उसकी तथा LIC की करीब 61 प्रतिशत हिस्सेदारी की रणनीतिक बिक्री के लिए जनवरी महीने के शुरुआती दौर की कई बोलियां मिलने लगीं थी।
सरकार अक्टूम्बर में करेगी बिक्री
Bank Update :आईडीबीआई बैंक में सरकार की 30.48 फीसदी और एलआईसी की 30.24 फीसदी हिस्सेदारी समेत कुल 60.72 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री के लिए गत अक्टूबर में संभावित खरीदारों से बोलियां आमंत्रित की गई थीं. फिलहाल इस बैंक में सरकार और एलआईसी दोनों की मिलाकर 94.72 फीसदी हिस्सेदारी है.