नई दिल्ली। आज के समय में हर कोई निवेश करना चाहता है और बेहतर रिटर्न पाना चाहता है। देश में ऐसी कई बैंक है जो सेविंग्स अकाउंट पर बेहतर ब्याज दर प्रदान करते हैं। क्या आप अपने सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले कम ब्याज से परेशान है। और एक बेहतर बैंक अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज बैंक को सर्च कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए। हम आपके लिए तीन ऐसे बैंकों की डिटेल लाएं हैं, जो बचत खाते पर ऊंची ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं। आगे जानिए बैंकों की डिटेल और ब्याज दर।
ये है सेविंग account के फायदे
सबसे पहले ऊंची ब्याज दर बैंक के बारे में जानने पहले आप को सेविंग एकांउट फायदे के बारे बतातें है। डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (डीआईसीजीसी) द्वारा सेविंग एकांउट की 5,00,000 रुपये तक की राशि का बीमा किया जाता है। यदि ब्याज राशि हो तो वो भी इसमें शामिल होगी। सेविंग एकांउट के लिए आप नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं और जरूरत के समय यूपीआई या एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं। आपको इस पर डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड भी मिल सकता है। तो चलिए अब बात करें सेविंग account पर देने सबसे ज्यादा ब्याज बैक के बारे में। प्राइवेट क्षेत्र के 3 बैंक वर्तमान में बचत खाते पर 6% से अधिक की ब्याज दरों की पेशकश कर रहे हैं।
DCB Bank
DCB Bank (डीसीबी बैंक) प्राइवेट क्षेत्र की बैंक है। बता दें कि डीसीबी बैंक ने 7 फरवरी 2022 से निवासी, एनआरई और एनआरओ सेविंग एकांउट खातों पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। इस बदलाव के बाद, बैंक अब खाते में 50 लाख रु से लेकर 2 करोड़ रु से कम के बैलेंस पर अधिकतम 6.75 प्रतिशत की ब्याज दर पेश कर रहा है। वहीं 1 लाख रु तक के बैलेंस पर 2.5 फीसदी, 1 लाख रु से 2 लाख रु तक पर 4.5 फीसदी और 2 लाख रु से 10 लाख रु तक पर 5 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। 10-25 लाख रु पर 6.25 फीसदी और 25-50 लाख रु पर 6.25 फीसदी ब्याज मिल रहा है। ये भी
Bandhan Bank (बंधन बैंक) भी प्राइवेट क्षेत्र की बैंक है। 1 नवंबर, 2021 से घरेलू और अनिवासी (नॉन-रेसिडेंट) रुपया बचत जमा पर ब्याज दरों में संशोधन किया है। बंधन बैंक अब घरेलू
अनिवासी रुपया बचत बैंक खातों में डेली बैलेंस राशि पर अधिकतम 6.00 प्रतिशत की ब्याज दर दे रहा है, जो 10 लाख रु से 2 करोड़ रु तक की राशि पर उपलब्ध है। वहीं 1 लाख रु तक के बैलेंस पर 3 फीसदी, 1 लाख रु से 10 लाख रु तक पर 5 फीसदी और 2 करोड़ रु से अधिक के बैलेंस पर 5 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है।
आरबीएल बैंक
आरबीएल बैंक भी प्राइवेट क्षेत्र की बैंक है। वही 3 फरवरी 2022 से आरबीएल बैंक ने बचत जमा पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। संशोधन के बाद बैंक अब बचत जमा (एनआरई/एनआरओ बचत सहित) पर अधिकतम 6.25 प्रतिशत ब्याज दर दे रहा है। बैंक अब खाते में 10 लाख रु से लेकर 5 करोड़ रु तक के बैलेंस पर अधिकतम 6.25 प्रतिशत की ब्याज दर पेश कर रहा है। वहीं 1 लाख रु तक के बैलेंस पर 4.25 फीसदी और 1 लाख रु से 10 लाख रु तक पर 5.50 फीसदी ब्याज मिल रहा है।
Volodymyr Zelensky : राजधानी कीव छोड़कर भागे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की!
Vijaya Ekadashi 2022: विजया एकादशी का व्रत रखते समय इन उपाय को करने पर होगा लाभ, आएगी सुख समृद्धि
भांजा-भांजी संग Salman Khan ने किया डांस, दबंग टूर के स्टेज से वायरल हुआ वीडियो
Business – इस बिजनेस को शुरू करने के लिए देती है सरकार पैसा, होगी लाखों की कमाई
Periods का दर्द तुरंत होगा गायब बस कर लें छोटा सा ये काम…
Ambani-Adani news- Ukraine पर रूस का हमला और अंबानी-अडानी के 88 हजार करोड़ का लगा झटका