Thursday, June 8, 2023
Homeमध्यप्रदेशबलराम ताल योजना: खेतो में सिचाई के लिए तालाब बनाना चाहते...

बलराम ताल योजना: खेतो में सिचाई के लिए तालाब बनाना चाहते हो तो मिलेगी 1 लाख की सब्सिडी, आज ही आवेदन करे

बलराम ताल योजना: योजना का लाभ उठाने के लिए आज ही आवेदन करे,

Balram Tal Yojna: खेतो में सिचाई के लिए पानी की सख्त जरुरत होती है जिसके लिए सरकार ने बलराम ताल योजना चालू की है योजना का लाभ उठाने के लिए आज ही आवेदन करे, देश में जल सरंक्षण एवं खेती में सिंचाई का रकबा बढ़ाने के लिए कई सिंचाई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

योजना में मिलेगा किसानो को लाभ

योजनाओं के तहत किसानों को सिंचाई के संसाधन, सिंचाई यंत्र आदि उपलब्ध करवाने एवं सतही जल, भूमिगत जलस्तर को बढ़ाने के लिए तालाबों, नहरों आदि का निर्माण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना PMKSY के कई घटक है जिनमें तालाब निर्माण भी एक है।

बलराम तालाब योजना मध्य प्रदेश

बलराम ताल योजना क्या है

मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने प्रदेश में पहले से चल रही “बलराम ताल योजना” को भी प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत शामिल कर लिया है, किसानों से योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।

बलराम ताल योजना में सभी किले शामिल

बलराम ताल योजना को मध्यप्रदेश राज्य के सभी ज़िलों में लागू किया गया है। योजना के तहत राज्य के वे सभी किसान जीके खेतों में पहले से ड्रिप या स्प्रिंकलर इरिगेशन यंत्र स्थापित है, मात्र उन्हीं किसानों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। अथवा किसान द्वारा बलराम तालाब निर्माण के साथ या निर्माण के बाद माइक्रो इरिगेशन सिस्टम से निर्मित बलराम ताल से जोड़ा जाएगा।

जानिए कितनी राशि मिलती है

इस योजना में सामान्य कृषकों को अपने खेतों में बलराम ताल निर्माण हेतु स्वीकृत लागत की प्रावधानित अनुदान 40 प्रतिशत अधिकतम 80,000 रुपये के अतिरिक्त लगने वाली राशि का व्यय स्वयं वहन करना होगा। इसी प्रकार लघु सीमान्त कृषकों को स्वीकृत लागत के अनुसार प्रावधानित अनुदान का 50 प्रतिशत अधिकतम राशि 80,000 रुपये के अतिरिक्त लगने वाले व्यय का वहन स्वयं करना होगा। इसी प्रकार अनुसूचित जाति/जनजाति के कृषकों को स्वीकृत लागत के अनुसार प्रावधानित अनुदान 75 प्रतिशत अधिकतम राशि 1,00,000 रुपये के अतिरिक्त लगने वाले व्यय का वहन स्वयं करना होगा।

https://anokhiaawaj.com/like-shilpi-raj-priyanka-pandits-mms-also-went-v/

आवेदन के बारे में जाने

मध्यप्रदेश में बलराम तालाब योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। राज्य के इच्छुक किसान 25 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। किसान भाइयों को बलराम ताल अनुदान हेतु ऑनलाइन आवेदन करना होगा। किसान भाई ऑनलाइन आवेदन ई-कृषि अनुदान पोर्टल से कर सकते हैं, किसान भाई Mponline या किसी इंटरनेट कैफ़े से जाकर भी आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए किसान जिला कृषि विभाग में भी संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।

पेड़ पर उगने लगा अंडा,आखिर ऐसा क्या है इस अंडे में खास, आइए जाने ?

कृषि यंत्र: किसानो को सब्सिडी पर मिल रहे है कृषि यंत्र, जल्दी करे अप्लाई

Finance Plan: मात्र 10 हजार में घर लॉए Hero Glamour, फाइनेंस प्लान जानिए

Tulsi Astro Remedie: तुलसी का ये टोटका पूरी करेगा हर मन्नत घर की अनबन से लेकर जेब की तंगी होगी दूर

How to Sell 100₹ Notes 2022- अगर ये पुराना नोट आपके पास है तो, मिलेगा 5 लाख रुपये

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments