Balika vadhu :अपने अदाओ से घायल करती है बालिका वधु की आनंदी अब दिखती है बेहद खूबसूरत

0
71
photo by google



Balika vadhu :अपने अदाओ से घायल करती है बालिका वधु की आनंदी अब दिखती है बेहद खूबसूरत छोटे पर्दे पर कई ऐसे धारावाहिक प्रस्तुत होते थे जिनकी लोकप्रियता लोगों को खूब पसंद थी। दरअसल इस शो में काम करने वाले कलाकार लोगों को बेहद पसंद आते थे और कुछ उन्ही कलाकारों में नाम शामिल होता था आनंदी बहू का जो बालिका वधू में काम करती थी। बालिका वधू में आनंदी का किरदार लोगों को खूब पसंद आता था और सभी लोग इस बच्ची की मासूमियत की जमकर तारीफ करते थे।

आनंदी का किरदार कोई और नहीं बल्कि छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री अविका गौर निभाती थी जिनकी मासूमियत उस दौर में लोगों को बेहद पसंद आती थी। आइए आपको बताते हैं सालों बाद कैसे बालिका वधू की खूबसूरत अभिनेत्री हद से ज्यादा खूबसूरत नजर आने लगी है और उनकी दिलकश अदाएं लोगों को खूब पसंद आ रही है।

यह भी पढ़िए –Health Tips: सेहत और स्वस्त को लाभदाय रखने के लिए रोजाना खाये 5 सुपरफूड्स,जाने कौन-कौन से

खूबसूरती और कातिलाना अदाओ से करती है लोगो को घायल

Balika vadhu :बालिका वधू में आनंदी का किरदार निभाकर लोगों के दिलों को जीतने वाली अविका गौर अब संस्कारी कपड़ो में बिल्कुल भी नजर नहीं आती है। दरअसल अपने धारावाहिक में भले ही यह अभिनेत्री संस्कारी अदाओं से लोगों के दिलों को जीत लेती हो लेकिन जब से लोगों ने सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके द्वारा साझा की गई तस्वीरों को देखा है तब सभी लोग यह कहते नजर आते हैं कि विश्वास नहीं होता कि पर्दे पर कुछ साल पहले यह अभिनेत्री संस्कारी नजर आती थी लेकिन अब तो उनकी बोल्डनेस देखकर लोगों का दिल जोरो से धड़कने लगता है। अविका गौर का खूबसूरत फिगर देखकर लोगों का यही मानना है कि वह दिन दूर नहीं है जब अविका बॉलीवुड की गलियों में अपने कदम रख देगी क्योंकि जो कोई भी उन्हें पहली बार में देख रहा है तब सभी लोग उनके दीवाने हुए जा रहे हैं।

अविका गौर दिलकश अदाओ से मोह लेती सबका दिल
Balika vadhu :बालिका वधू में आनंदी का किरदार निभाकर लोगों के दिलों को जीतने वाली अविका गौर अब संस्कारी कपड़ो में बिल्कुल भी नजर नहीं आती है। दरअसल अपने धारावाहिक में भले ही यह अभिनेत्री संस्कारी अदाओं से लोगों के दिलों को जीत लेती हो लेकिन जब से लोगों ने सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके द्वारा साझा की गई तस्वीरों को देखा है तब सभी लोग यह कहते नजर आते हैं कि विश्वास नहीं होता कि पर्दे पर कुछ साल पहले यह अभिनेत्री संस्कारी नजर आती थी लेकिन अब तो उनकी बोल्डनेस देखकर लोगों का दिल जोरो से धड़कने लगता है।

यह भी पढ़िए –Old Coin :घर में खुशियां लायेगा ये दुर्लभ सिक्का 2 रूपये का, जानिए कैसे

Balika vadhu 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here