Ayesha Jhulka Birthday: बेहतरीन अदाकारी और बेहद क्यूट अंदाज से आयशा जुल्का ने लाखों- करोड़ो फैन्स के दिल में एक खास जगह बना ली थी। लेकिन अचानक ही अपने हिट करियर को आयशा ने अलविदा कह दिया

Happy Birthday Ayesha Jhulka: बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा जुल्का (Ayesha Jhulka) का एक वक्त पर सिक्का चलता था। अपनी बेहतरीन अदाकारी और बेहद क्यूट अंदाज से आयशा जुल्का ने लाखों- करोड़ो फैन्स के दिल में एक खास जगह बना ली थी। लेकिन अचानक ही अपने हिट करियर को आयशा ने अलविदा कह दिया, जिसके बाद से ही उनके फैन्स उनके बारे में और अधिक जानने की इच्छा रखते हैं। आज (28 जुलाई) आयशा अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं। ऐसे में आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें…
आयशा का सिनेमाई करियर
आयशा जुल्का ने 1991 में फिल्म ‘कुरबान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि उन्हें बड़ी सफलता फिल्म जो जीता वही सिकंदर से मिली। एक वक्त ऐसा था जब साल में आयाश की पांच फिल्में तक रिलीज होती थीं। आयशा के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने हिंदी फिल्म जगत में जो जीता वही सिकंदर, खिलाड़ी, मेहरबान, दलाल, वक्त हमारा है, रंग, संग्राम और मासूम जैसी फिल्मों में काम किया। आयशा ने हिंदी फिल्मों के साथ- साथ तेलेगु, कन्नड़ और उड़िया फिल्मों में भी काम किया। आयशा ने अपने हिट करियर में अक्षय कुमार और आमिर खान के साथ ही कई स्टार्स संग काम किया।
क्यों मां नहीं बनीं आयशा जुल्का
साल 2003 में आयशा जुल्का ने समीर वशी के साथ शादी की थी। दोनों की शादी को करीब 19 साल हो गए हैं, लेकिन अब भी दोनों के कोई बच्चा नहीं है। ये सवाल अक्सर फैन्स के मन में भी उठता है, ऐसे में कुछ वक्त पहले आयशा ने इसका जवाब भी दिया था। आयशा ने ई-टाइम्स से बात की थी और बताया था कि उन्होंने खुद कभी मां नहीं बनने का फैसला किया था। आयशा ने कहा था, ‘मेरे बच्चे नहीं हैं क्योंकि मैं बच्चे नहीं चाहती थी।
मैं अपने काम और सामाजिक कार्यों पर बहुत समय और एनर्जी इस्तेमाल करती हैं। और मैं खुश हूं कि पूरे परिवार ने मेरे इस फैसले को स्वीकार किया। समीर ने जिंदगी के विभिन्न पड़ावों में मुझे अभिव्यक्ति की आजादी देकर मेरी जिंदगी को बेहतर बनाया है। साथ ही मैं जो भी करना चाहती थी उसमें मेरा समर्थन किया। मुझे कभी किसी तरह का प्रेशर महसूस नहीं हुआ।’
Horoscope 27 July 2022: आज इन राशियों पर रहेगी भगवान शंकर और गणेश जी कृपा, पढ़ें सभी राशियों का हाल
मात्र 2 घंटे में बिक गई सभी गाड़ियां, भारत में इस गाड़ी के दीवाने हुए लोग, धड़ाधड़ मिल रही बुकिंग
Sariya Rate Today:जानिए क्या है आज आपके शहर के सरिया सीमेंट गिट्टी के रेट