Maruti Suzuki ने हाल में खामोशी से ग्राहकों की चहेती किफायती हैचबैक WagonR का 2022 मॉडल लॉन्च किया है

Maruti WagonR: जिसकी शुरुआती कीमत 5.39 लाख रुपये है. अब कंपनी इस कार का CNG वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसका माइलेज जोरदार होने वाला है.
- Maruti Suzuki WagonR CNG
- जोरदार माइलेज के साथ आएगी
- और भी सस्ता पड़ेगा इसे चलाना
नई दिल्लीः Maruti WagonR मारुति सुजुकी ने लंबे समय तक इंतजार कराने के बाद भारत में आखिरकार 2022 WagonR लॉन्च कर दी है और फेसलिफ्ट मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 5.39 लाख रुपये से शुरू होती है. टॉप मॉडल के लिए ये कीमत 7.10 लाख रुपये तक जाती है. कंपनी ने इस कार का CNG वेरिएंट भी लॉन्च किया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 6.81 लाख रुपये है. इस किफायती को के सिर्फ खरीदकर ही घर नहीं लाया जा सकता बल्कि किराए पर भी इसे लिया जा सकता है. कंपनी ने New Maruti WagonR Facelift को सब्सक्रिप्शप पर भी उपलब्ध कराया है और ग्राहक 12,000 रुपये मासिक किराया देकर इस कार को बिना खरीदे घर ला सकते हैं. अब कंपनी बहुत जल्द मार्केट में इस किफायती हैचबैक का CNG वेरिएंट लाने वाली है जिसके बाद इसे चलाना ग्राहकों को बहुत सस्ता पड़ेगा.

पेट्रोल और CNG विकल्प मिले
2022 वैगनआर के साथ Maruti Suzuki ने पेट्रोल और CNG दोनों विकल्प उपलब्ध कराए हैं. इनमें से पहला इंजन 1.0-लीटर के-सीरीज डुअल-जेट इंजन है जो 65.7 बीएचपी ताकत और 89 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. इसका CNG वेरिएंट 56 बीएचपी ताकत और 82 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. दूसरे नंबर पर आता है 1.2-लीटर डुअल वीवीटी इंजन 88.5 बीएचपी ताकत और 113 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी ने कम कीमत पर दमदार फीचर्स के साथ इस कार को पूरी तरह पैसा वसूल बनाता है. बताने की जरूरत नहीं कि ग्राहकों के बीच ये कार कितनी पसंद की जाती है, और अब इस हैचबैक का नया मॉडल लॉन्च हो जाने के बाद इसकी बिक्री में बंपर बढ़ोतरी होना तय है.
कम कीमत में धांसू फीचर्स
इसके अलावा कार में कई एडवांस फीचर भी जोड़े गए हैं. इसमें स्मार्टफोन नेविगेशन के साथ 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा रहा है, जो 4 स्पीकर के साथ आता है. नई वैगनआर HEARTECT प्लेटफॉर्म के साथ अपने राइडर्स के लिए बेहतर सेफ्टी मेजर्स ऑफर करती है. इसमें ड्यूल एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर समेत कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें : Hero Destini 125 XTEC: Hero motocorp ने लॉन्च फीचर्स & कीमत

जबरदस्त माइलेज का दावा
नई WagonR में पहले से काफी बढ़िया माइलेज का दावा किया जा रहा है. कंपनी ने कहा कि उसके 1.0L इंजन पेट्रोल वर्जन में 25.19 किलोमीटर/प्रति लीटर का माइलेज देगा, जो पुराने मॉडल से करीब 16 प्रतिशत ज्यादा है. वहीं एस-CNG में यह माइलेज 34.05 किलोमीटर प्रति लीटर का होगा, जो उसके मौजूदा मॉडल से 5 फीसदी ज्यादा है. आने वाले वक्त में मारुति सुजुकी अपडेटेड विटारा ब्रेजा, अर्टिगा और XL6 जैसी कारें लॉन्च करने जा रही है. इसके अलावा नई ऑल्टो भी जल्द लॉन्च की जा सकती है.
किसी की मृत्यु के बाद उसके Aadhaar और PAN Card का क्या करना चाहिए,जानिए क्या कहते हैं नियम
CG Crime News: एक पति के साथ सोना चाहती थी दो सौतन, हो गया विवाद, लगा दी आग,जानिए पूरी मामला
Arjun Chaal – अर्जुन की छाल के उपयोग, फायदे और नुकसान
IPS Salary: क्या आप जानते हैं एक IPS ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है?