Automobile news: Maruti Suzuki इसी महीने हमारे मार्केट में 2022 XL6 SUV लॉन्च करने वाली है जो कई बड़े बदलावों के साथ पेश की जाएगी.

इस SUV के एक्सटीरियर और इंटीरियर के अलावा इंजन में भी बदलाव का अनुमान लगाया जा रहा है. कंपनी 2022 Ertiga भी इसी महीने लॉन्च करने के लिए तैयार है.
- अप्रैल 2022 में लॉन्च होगी नई XL6
- बड़े बदलावों के साथ आएगी SUV
- कम कीमत पर मिलेंगे जोरदार फीचर्स
नई दिल्लीः मारुति सुजुकी की XL6 भारतीय बाजार में बहुत पसंद की जाने वाली SUV है जो ना सिर्फ किफायती है, बल्कि इसके साथ खूब सारे पैसा वसूल फीचर्स भी दिए जा रहे हैं. अब कंपनी इसी महीने XL6 का 2022 मॉडल लॉन्च करने वाली है जिसे बड़े बदलावों के साथ पेश किया जाने वाला है. इसके साथ ही मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ग्राहकों की चहेती 2022 अर्टिगा (New Ertiga) भी अप्रैल में ही लॉन्च करने वाली है. मारुति XL6 को कई सारे कॉस्मैटिक बदलाव दिए जाएंगे, वहीं इसके इंजन में भी कुछ बदलावों का अनुमान लगाया गया है.

2022 XL6 में क्या-क्या नया?
Automobile news: बतौर मिड-साइकल फेसलिफ्ट नई XL6 को कई बड़े बदलाव दिए जाने वाले हैं. यहां नई ग्रिल और दोबारा डिजाइन किए गए बंपर्स के अलावा लुक्स में कई बदलाव कार को मिल सकते हैं. वाहन निर्माता 2022 मॉडल XL6 को बड़े साइज के अलॉय व्हील्स दे सकती है जिससे इसका अंदाज और भी आकर्षक हो जाएगा. नई SUV दिखने में इंडोनेशियाई मॉडल की तरह हो सकती है. भारतीय बाजार में नई XL6 का मुकाबला महिंद्रा मराजो और किआ कैरेंस के अलावा इसी फैमिली की मारुति अर्टिगा के साथ होने वाला है.
इंजन में होगा बड़ा बदलाव!
2022 XL6 में मारुति सुजुकी द्वारा किया जाने वाला सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में हो सकता है. कई सारी मीडिया रिपोर्ट्स में ये जानकारी सामने आई है कि नई SUV के साथ पहले से ज्यादा ईंधन बचाने वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाने वाला है. इसके अलावा कंपनी SUV के इंजन को 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ सामान्य रूप से नया 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स देने वाली है.
ये भी पढ़ें : Hero Splendor Plus: 4500 रुपए में पाए,जल्दी करे नही तो बिक जाएगी,देखे मॉडल और डिटेल्स

2022 में लॉन्च होंगी कई मारुति कारें
मारुति सुजुकी के लिए साल 2022 काफी व्यस्त और दिलचस्प रहने वाला है. इसी साल कंपनी 6 नई कारें लॉन्च करने का प्लान लेकर चल रही है जिनमें से कुछ मार्केट में आ चुकी हैं. इन 6 नई कारों में बलेनो सीएनजी, अपडेटेड विटारा ब्रेजा, डुअल-जेट इंजन के साथ इग्निस और एस-प्रेसो शामिल हैं. इसके अलावा 2022 के अंत तक मारुति सुजुकी बिल्कुल नई मिडसाइज SUV लाने वाली है जो ह्यून्दे क्रेटा का मुकाबला करेगी और मारुति-टोयोटा साथ मिलकर इस SUV को तैयार कर रही हैं.
Honda City Hybrid: 1 लीटर पेट्रोल में करीब 30 KM चलेगी ये कार, जोरदार स्टाइल और गजब हैं फीचर्स
New Maruti Alto 2022: मारुती आल्टो बहुत जल्द न्यू लुक और फीचर्स के साथ लांच होने वाली, जानिए कीमत ?
Maruti WagonR: 34 KM से ज्यादा माइलेज देती है नई Maruti WagonR, कीमत बेहद कम और फीचर्स लाजवाब
Sell Old Coins: यदि आपके पास ये सिक्के है तो आप इन्हे लाखो में बेच सकते है
SMAM Kisan Yojana: हार्वेस्टर पर सरकार दे रही 80 %तक सब्सिडी,ऐसे करे आवेदन
Secondhand Car Sale: कम कीमत में मिल रही 5000 Km चली सेकंड हैंड कार
Small projector: इतना छोटा प्रोजेक्टर, सिनेमा हॉल बना देगा पूरा घर, जहां चाहो कर लो फिट
Maruti Alto 800: मात्र 49 हजार रूपये में ,मोटर सायकिल की कीमत में आप भी खरीद सकते